चीन: 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का ट्रायल पूरा, एक बार चार्ज करने पर भरेगा 300 किमी की उड़ान
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Oct 2019 4:30:38
चीन (China) ने मंगलवार को अपने पहले 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है। यह विमान 1200 किलोग्राम वजनी और 8.4 मीटर लंबा है। इसके विंग्स 13.5 मीटर के हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर यह विमान 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। एक फ्लाइट में यह 90 मिनट की उड़ान भर सकता है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, लाइटवेट कार्बन से निर्मित विमान ने चीन के उत्तरी शहर शेन्यांग में उड़ान भरी। इसके बॉडी पार्ट्स में कार्बन फाइबर कंपोजिट का इस्तेमाल किया गया है। इस कारण पारंपरिक विमानों की तुलना में इसका वजन काफी कम है
इलेक्ट्रिक विमानों का व्यावसायिक इस्तेमाल व्यवहारिक हो सकता है। क्योंकि ये विमान ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं करते हैं। उबर ने 2023 से मेलबर्न में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग-टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह सेवा डलास और लॉस एंजिल्स में पहले से ही दी जा रही है।