न्यूजीलैंड में बिल्लियों को किया जा रहा है बैन, वजह चौकाने वाली
By: Ankur Tue, 18 Sept 2018 2:36:38
आज के समय में कई लोग अपने घरों में पालतू जानवर रखते हैं और उनको पालते हैं। इन पालतू जानवरों में कुत्ते और बिल्ली को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। लेकिन न्यूजीलैंड में एक ऐसा गाँव हैं जहां पर बिल्लियों को बैन किया जा रहा हैं और आप वहाँ पर बिल्ली को पालतू जानवर का तौर पर भी नहीं रख सकते हैं। इसके पीछे का कारण काफी चौकाने वाला हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
न्यूजीलैंड का Omaui वो गांव हैं जहां पर बिल्लियों को बैन किया जा रहा है। ये बिल्लियां ऐसी हैं जो दूसरे पशु और पक्षियों को मार रही हैं जिसके कारण उन पक्षियों की प्रजाति भी खत्म हो रही है। उन पशु और पक्षियों को बचाने के लिए इन बिल्लियों को बैन किया जा रहा है।
न्यूजीलैंड में पक्षियों की तादाद काफी ज्यादा है, यहां 4 हजार से ज्यादा नुकसान न पहुंचाने वाले क्रिएचर्स हैं और एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि यहां पक्षियों की कई तरह की प्रजातियां हैं जो सिर्फ इसी देश में पाई जाती हैं।