पार्क की खुदाई में मिली 200 साल से ज्यादा पुरानी 9 फुट 6 इंच लंबी 4 तोपें, अंग्रेजों ने किया था इसका इस्तेमाल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 19 Oct 2019 12:56:53

पार्क की खुदाई में मिली 200 साल से ज्यादा पुरानी 9 फुट 6 इंच लंबी 4 तोपें,  अंग्रेजों ने किया था इसका इस्तेमाल

नागपुर महानगरपालिका को कस्तूरचंद पार्क की खुदाई में 1813 से 1817 साल की ब्रिटिशकालीन 4 तोपें मिली हैं। ये तोपें 9 फुट 6 इंच लंबी हैं। इतिहासकर भारा अंधारे के मुताबिक, 1817 से 1818 तक दूसरे भोसले राजा की सेना का अंग्रेजी सेना से युद्ध हुआ था। तब अंग्रेजों ने भोसले राजा की सेना के खिलाफ तोपों का इस्तेमाल किया था। केपी ग्राउंड में भी तोपें चली थीं। युद्ध के बाद तोपें यहीं रह गई होंगी और समय के साथ ये जमीन में धंस गई हों। दरअसल, महानगरपालिका पार्क ग्राउंड में पानी जमा न हो, इसलिए ड्रैगन लाइन बिछाने के लिए जेसीबी से जमीन की खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान तोपें मिली हैं। इन तोपों को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।

cannons,200 years old,park,nagpur,weird news in hindi ,200 साल से ज्यादा पुरानी तोपे

नागपुर में खुदाई में मिलीं तोपों का भोसले साम्राज्य से गहरा सबंध बताया जा रहा है। इसलिए भोसले राजाओं के वंशज राजे मुधोजी भोसले भी तोपें देखने के लिए केपी ग्राउंड पहुंचे। इतिहासकारों के मुताबिक, अंग्रेजों ने 1882 में यह जगह व्यवसायी-समाजसेवी कस्तूरचंद डागा को दी थी। साल 1908 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के लिए यहां पैवेलियन बनाया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com