80 मीटर दूर शिफ्ट किया गया 120 साल पुराना लाइट हाउस, करीब 5.28 करोड़ का आया खर्चा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Oct 2019 1:53:46
डेनमार्क के उत्तर पश्चिम समुद्री तट पर स्थित 120 साल पुराना, 23 मीटर लंबा और 1000 टन वजनी लाइट हाउस वर्तमान जगह से 80 मीटर दूर शिफ्ट कर दिया गया। इस प्रक्रिया में रेलवे की पटरियों, जेसीबी और रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। इसमें करीब 5.8 लाख पाउंड (करीब 5.28 करोड़ रु.) खर्च हुए।
बता दे, इसे 1900 में समुद्र तट से 200 मीटर दूर स्थापित किया गया था। लेकिन रेत के कटाव के कारण समुद्र का पानी लाइट हाउस तक पहुंचने लगा। इससे उसके गिरने की आशंका बढ़ने लगी। यह देश की विरासत है। हर साल ढाई लाख पर्यटक इसे देखने पहुंचते हैं। इस कारण इसे शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।
हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें...
https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्शन