एक अजीब बीमारी जिसके कारण इस लड़की का जीना हुआ मुश्किल
By: Ankur Sun, 29 July 2018 08:38:12
इंसान के जीवन का सबसे बुरा समय वह माना जाता है जब उसे किसी बीमारी की वजह से परेशान होना पड़े। क्योंकि बिमारी इंसान को असहाय बना देती हैं और उसके जीने की चाह को समाप्त कर देती हैं। ऐसी ही एक अजीब बीमारी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने एक बांग्लादेश की 12 वर्षीय बालिका की जिंदगी को तबाह करके रख दिया हैं। जी हाँ, इस बच्ची को उसके चेहरे ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर घने बाल आते हैं और यह उस बच्ची के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। तो चलिए जानते हैं इस अजीब बीमारी के बारे में।
इस बच्ची के पूरे शरीर पर निकले बालों को हटाने के लिए चिकित्सकों ने सर्जरी की जरूरत बताई है। जिसके बाद उसके पिता ने बेटी की जिंदगी को आसान बनाने के लिए समाजसेवियों से आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है। चिकित्सकों के मुताबिक बांग्लादेशी बालिका बिट्टी अख्तर यार्स जुर्केविज सिंड्रोम की चपेट में है।
इस गंभीर बीमारी को हाइपरट्रिकोसिस डब्ड (वरवोल्फ सिंड्रोम) कहा जाता है। बिट्टी अख्तर की मां ने बताया कि जन्म से ही उसका पूरा शरीर बालों से ढका हुआ था। पहले तो उसे लगा कि उम्र के साथ यह बाल चले जाएंगे, लेकिन कई साल बाद भी बालों के खत्म होने की जगह बढऩे पर उसे चिंता हुई तो उसने चिकित्सकों से मशविरा किया।
उसने बताया कि बालों की वजह से उसकी बेटी की पूरी जिंदगी तबाह हो गई है, वह न तो स्कूल ही जा पा रही और न ही घर से बाहर निकलती है। चिकित्सकों ने बताया कि विश्व में सिर्फ चार या पांच लोगों में ही इस तरह की बीमारी पाई गई है। चिकित्सक बताते हैं कि यह सिंड्रोम फेसिओ जेनिटल डिसआर्डर और मैसिव बाइलेट्रल इनलार्जमेंट आफ ब्रेस्ट को बनाता है। जिससे शरीर में सूजन आने के साथ ही पूरा शरीर बालों से ढक जाता है।