दुर्लभ बीमारी जिसकी वजह से जूते पहनने से भी खौफ खाते हैं बाप-बेटे, हर हफ्ते कटवानी पड़ती है चमड़ी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 4:08:01

दुर्लभ बीमारी जिसकी वजह से जूते पहनने से भी खौफ खाते हैं बाप-बेटे, हर हफ्ते कटवानी पड़ती है चमड़ी

इस अनोखी बीमारी के बारे में शायद आपने पहले कभी सुना नही होगा। यह बीमारी अरबों में से किन्हीं 600 लोगों को पाई जाती है। ब्रिटेन के टॉम बेकर और उनका नौ साल का बेटा इस बीमारी से जूझ रहे हैं। आपको इस बाद को जानकर झटका लगेगा कि इस बीमारी के चलते दोनों बाप-बेटे को जूते पहनने से डर लगता है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौनसी बीमारी है जिसमें इंसान जूते पहनने से डरने लगे।

अजब गजब खबरे

pachyonychia-congenita-disease dad-sons-rare-skin-problem ,pachyonychia congenita disease,dad,son,weird story

'wales online' की रिपोर्ट के मुताबिक बेटे टिमूथी का हाल ऐसा है कि अब उसे सचमुच जूते से डर लगने लगा है। दरअसल, जूते पहनने से टिमूथी के पैरों का ऐसा हाल हो जाता है कि कोई आम इंसान तो उसके पैरों को देख तक नहीं पाएगा। जी हां, इन दोनों के पैरों का ऐसा हाल है कि देखने वाले भी डर जाते हैं। दरअसल, टिमूथी और उसके पिता को दुनिया की सबसे रेयर बीमारी Pachyonychia Congenita है। साइंटिस्ट कहते हैं कि अरबों लोगों में अबतक महज 600 लोगों में ही यह बीमारी होने के मामले सामने आए हैं।

pachyonychia-congenita-disease dad-sons-rare-skin-problem ,pachyonychia congenita disease,dad,son,weird story

साइंटिस्ट कहते हैं कि यह एक तरीके का जैनेटिक डिसॉर्डर है जो सीधा व्यक्ति के जीन्स को प्रभावित करता है। इस बीमारी में व्यक्ति के शरीर में Keratin नामक तत्व पैदा होता है, जो नाखूनों और चमड़ी में पाया जाता है। ऐसे में जब मरीज चलता है तो उसे असहनीय दर्द होता है और उसकी चमड़ी उखड़ने लगती है।

टिमूथी और उसके पिता टॉम को भी हर हफ्ते अपने पैरों की चमड़ी कटवानी पड़ती है। दोनों को इतना दर्द होता है कि वे सो भी नहीं पाते हैं। टॉम कहते हैं कि वे ज्यादा देर चल भी नहीं पाते, ऐसा करने से उनके पैरों में तेज दर्द होने लगता है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com