
लॉकडाउन के बाद से कई लोगों की जिंदगी पटरी से उतर गई हैं और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे एक युवक ने बड़गांव गायत्री नगर निवासी लाेकेश 33 पुत्र खूबी लाल सुथार ने अपने घर में गुरुवार काे फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
एएसआई अमर सिंह ने बताया कि मामले की रिपाेर्ट मृतक के भाई महेंद्र ने दी। इसमें कहा कि बड़गांव में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है इसमें लाॅकडाउन के बाद से आर्थिक तंगी चल रही थी, जिससे भाई लाेकेश परेशान था।
गुरुवार काे घर पर काेई नहीं था, इस दाैरान उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लाेकेश की पत्नी के कमरे में जाने पर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद परिवार सदस्य पहुंचे और पुलिस भी आई। पुलिस ने एमबी हाॅस्पिटल की माेर्चरी पाेस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें काे साैंपा।














