उत्तरप्रदेश : नाकेबंदी कर पुलिस ने किया पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 10:49:23

उत्तरप्रदेश : नाकेबंदी कर पुलिस ने किया पिस्टल लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार

पुलिस कई बार मुखबिर की खबरों पर तत्परता दिखाते हुए कारवाई करती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जहां मंगलवार की रात परशुरामपुर पुलिस ने गस्त के दौरान देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाने पर प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान परशुरामपुर पुलिस मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक असलहे के साथ थाना क्षेत्र के ढेवरिया शुक्ल गांव के मदरसे के पास बैठकर किसी के आने का इंतजार कर रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह तथा एसआई कन्हैया पांडेय की टीम ने नाकेबंदी कर युवक को दबोच लिया। उसके पास से देशी पिस्टल मय तीन कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही परसपुर गांव का रोहित पांडेय के रूप में हुई। इससे पूर्व उसका कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज है। युवक पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय यादव, योगेंद्र यादव, अनवर अली, कांस्टेबल सतीश सिंह, कमलेश चौहान, हरेंद्र यादव और अंकित रॉय शामिल रहे।

ये भी पढ़े :

# उत्तराखंड : नदी किनारे पड़ा मिला कैटरिंग व्यवसायी का शव, गोली मारकर हुई हत्या, घटना स्थल से बरामद हुआ लोडेड तमंचा

# उत्तरप्रदेश : कंपनी के साथ की लाखों रुपये के सामान की हेराफेरी, पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार, 11 मोबाइल बरामद

# उत्तरप्रदेश : थाने से थोड़ी ही दूरी पर मारी गई व्यापारी के पुत्र को चार गोलियां, हालत स्थिर, छानबीन जारी

# आगरा : पति ने की फावड़े से पत्नी की हत्या, खुद बेटी ने खोला इसका राज

# संपत्ति के लालच में बेटे ने ही रची पिता के हत्या की साजिश, नशीला पदार्थ पिलाकर रेत दी गर्दन

# पंजाब : रावण की जगह राम का पुतला जलाने पर चार गिरफ्तार, वीडियो किया था वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com