
फेस्टिवल के मौसम में शियोमी (Xiaomi) ने 'Diwali with Mi' सेल शुरू की है। इस सेल में टीवी से लेकर स्मार्टफोन्स तक शियोमी के सभी प्रोडक्ट पर कई तरह के धमाकेदार ऑफर दिए जा रहे है। सेल का आखिरी दिन 14 नवंबर को है। इसके लिए कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया हैं कि शियोमी के मिड-रेंज फोन में से एक रेडमी नोट 9 को नए अवतार में पेश किया है। फोन को अब 11,499 रुपये (4GB+64GB) की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसके 4GB+128GB वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट को 14,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही हैं। खास बात ये है कि इस मिड-रेंज फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें से एक इसकी 5020mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स के बारे में...
Note kiya jaye!#RedmiNote9, in its all new #ShadowBlack avatar, is available for just ₹11,499!#DiwaliWithMi pic.twitter.com/KBZ8WUXV1x
— Redmi India (@RedmiIndia) November 6, 2020

Features
रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) के डिस्प्ले (Display) की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डॉट डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। डिस्प्ले का अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। पहले यह फोन सिर्फ 3 कलर वेरिएंट Aqua ग्रीन, Arctic व्हाइट और Pebble ग्रे में उपलब्ध था लेकिन अब इसे Shadow Black और Scarlet Red कलर में भी खरीदा जा सकता है।
फोन में 4 रियर कैमरे (Camera)
कैमरे की बात करें तो फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 Mega Pixel के मेन AI कैमरा के साथ एक 8 Mega Pixel का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा (Camera), 2 Mega Pixel का मैक्रो कैमरा और एक 2 Mega Pixel का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए रेडमी नोट 9 के फ्रंट में 13 Mega Pixel का इन-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है। सेल्फी और रियर कैमरे को मिलाकर इसमें यूज़र को कुल 5 कैमरे मिलेंगे।
दमदार बैटरी (Battery)
पावर के लिए फोन में 5,020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जानकारी के मुताबिक फोन के रिटेल बॉक्स में ग्राहकों को 22.5W का चार्जर मिलेगा। फोन की एक और खास बात है कि ये 9W मैक्स वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।














