टॉस जीतकर सुपरनोवाज ने किया बैटिंग करने का फैसला, मुकाबला करो या मरो जैसा

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 7:23:13

टॉस जीतकर सुपरनोवाज ने किया बैटिंग करने का फैसला, मुकाबला करो या मरो जैसा

महिलाओं के IPL में आज निर्णायक मैच होना हैं जो तय करेगा कि फाइनल किनके बीच होगा। शारजाह में ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच मैच होना हैं जिसमें सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। अगर उनकी टीम यह मैच हार जाती है, तो सुपरनोवाज पहली बार फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी। तीसरी टीम वेलोसिटी का फाइनल में पहुंचना भी इस मैच के भरोसे हैं। आज के मैच में अगर ट्रेलब्लेजर्स जीत जाए, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

पिछले दोनों सीजन की चैम्पियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मुकाबले में वेलोसिटी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना और सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी।

ट्रेलब्लेजर्स का नेट रनरेट अच्छा

पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ही ढेर कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 पहुंच गया था।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार

ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना सिर्फ 6 रन हर बना पाईं थीं। वहीं, डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने टीम को जीत तक पहुंचाया था।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में

गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 9 रन देकर 4 और झूलन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला था।

सुपरनोवाज में हरमनप्रीत और अटापट्‌टू

सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और चमारी अटापट्‌टू पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। हरमन ने सीजन के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 31 और अटापट्‌टू ने 44 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

अयाबोंगा पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी

सुपरनोवाज के लिए अयाबोंगा खाका पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी होगी। खाका ने पिछले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। वहीं, राधा यादव, पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने को एक-एक विकेट मिला था।

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते

हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com