गौतमबुद्ध नगर: मानसिक तनाव और घरेलू कलह के चलते 24 घंटे में 9 लोगों ने की आत्महत्या

By: Pinki Wed, 28 Oct 2020 3:29:53

गौतमबुद्ध नगर: मानसिक तनाव और घरेलू कलह के चलते 24 घंटे में 9 लोगों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बेहद ही चौकाने वाली बात सामने आई है। यहां 24 घंटे के अंदर नौ लोगों के आत्महत्या कर ली। इस बारे में जांच करते हुए पुलिस ने कहा कि आत्महत्या करने वालों में ज्यादातर ने मानसिक तनाव के चलते यह घातक कदम उठाया है। वहीं कुछ ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है।

मानसिक तनाव के चलते खाया जहरीला पदार्थ

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र के सेक्टर- 134 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली कनिका चौधरी (27 वर्ष) ने मानसिक तनाव के चलते मंगलवार शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी से विवाद के चलते लगाई फांसी

प्रवक्ता ने बताया कि जारचा थाना क्षेत्र के बिसाहड़ा गांव में रहने वाले संजू (23 वर्ष) ने पत्नी से हुए विवाद के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा- 1 में रहने वाले अनुभव कृष्णमूर्ति ने भी कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी कर ली। उनका शव मंगलवार देर रात घर में मिला। उन्होंने बताया कि मृतक का कथित तौर पर पत्नी से विवाद चल रहा था।

पंखे से फंदा लगाकर की हत्या

प्रवक्ता ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के जो- सेक्टर में रहने वाले गंगा सिंह (53 वर्ष) ने मंगलवार देर रात घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले औरष ने भी मंगलवार रात पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

गिझौड़ गांव में महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या

प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा सेक्टर- 24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव में रहने वाली 48 वर्षीय महिला ने अपने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली।

पंखे से फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के महागुण माइवुड्स सोसाइटी में रहने वाले कुणाल मलिक (27) ने पंखे से फंदा लगाकर लिया, आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान


उन्होंने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में काजल तुरी नामक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़े :

# पकड़ा गया आईएसआई का जासूस, पाकिस्तान भेजी सीमा क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण जानकारियां

# जयपुर : लुटेरी दुल्हन की खुली पोल, महाराष्ट्र तक पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

# जयपुर / दुकान से घर जा रहे बाप-बेटे पर बदमाशो ने की फायरिंग, लूटा पांच लाख रुपयों से भरा बैग

# उत्तरप्रदेश : मां ने ही की अपने बेटे की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com