UP CAA Protests: जुमे की नमाज से पहले योगी सरकार अलर्ट, इन 14 जिलों में आज बंद रहेंगे इंटरनेट

By: Pinki Fri, 27 Dec 2019 04:45:18

UP CAA  Protests: जुमे की नमाज से पहले योगी सरकार अलर्ट,  इन 14 जिलों में आज बंद रहेंगे इंटरनेट

नागरिकता संशोधन कानून (CAA 2019), एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) को लेकर देशभर में बवाल जारी है। इसको लेकर देशभर में पिछले कुछ दिनों में हिंसा देखने को मिली। हालाकि, अब खबरे आ रही है कि कई जगहों पर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है। लेकिन 27 दिसंबर को जुमे की नमाज होगी और इसी जुमे की नमाज को देखते उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कई संवेदनशील जिलों में पहले से ही एहतियातन इंटरनेट बंद करने का एलान कर दिया है। राज्य प्रशासन ने सभी जिलों के डीएम को यह छूट दे रखी है, अगर मामला संवेदनशील और सांप्रदायिक तनाव की संभावना है तो एहतियात के तौर पर अपने इलाके में इंटरनेट को बंद करा सकते हैं। सहारनपुर, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बिजनौर समेत 14 जिले हैं जहां इन्टरनेट बंद कर दिया गया है।

yogi adityanath,namaz prayers,internet banned,up,caa,uttar pradesh,caa protest,citizen amendment act,news,news in hindi ,उत्तर प्रदेश,नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

यूपी के इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

1- शामली: आज शाम 6 बजे से आज शाम 4 बजे तक रहेंगे इंटरनेट बंद

2- बुलंदशहर: आज शाम 6 बजे से 28 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक

3- आगरा: 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 27 दिसंबर को शाम छह बजे तक

4- संभल: अगले आदेश तक लगातार बंद

5- बिजनौर: 26 दिसंबर दोपहर से दिनाँक 28 दिसंबर तक की रात तक

6- सहारनपुर: अभी से अगले 48 घंटे तक

7- मुजफ्फरनगर: 18 दिसंबर से बंद हैं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

8- फिरोजाबाद: 20 तारीख से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं और आगे अगले आदेश तक बंद रहेंगी

9- मथुरा: अगले आदेश तक बंद रहेंगी

10- मेरठ: आज शाम 7 बजे से आज शाम 5 बजे तक

11- गाजियाबाद: रात 10 बजे से अगले 24 घण्टे तक

12- कानपुर: आज रात 9 बजे से आज रात 9 तक बंद रहेगा

13- अलीगढ़: 26 दिसंबर की रात 12 बजे से 27 दिसंबर को शाम 5 बजे तक

14- सीतापुर: अगले आदेश तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com