अयोध्या में राम मंदिर / 67 में से 2 एकड़ भूमि पर बनेगा रामलला मंदिर, 1 हजार साल तक अपनी भव्यता का कराएगा अहसास

By: Pinki Sun, 26 July 2020 2:46:23

अयोध्या में राम मंदिर / 67 में से 2 एकड़ भूमि पर बनेगा रामलला मंदिर, 1 हजार साल तक अपनी भव्यता का कराएगा अहसास

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेता आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। राम मंदिर की इमारत को बनाने का काम अहमदाबाद के एक आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को दिया गया है। चंद्रकांत सोमपुरा के बाबा प्रभाशंकर सोमपुरा ने ही प्रभास पाटन में सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया था। 1989 में प्रस्तावित मंदिर के मॉडल में बदलाव कर इसे और भव्य बना दिया गया है। पहले मंदिर के मुख्य शिखर की ऊंचाई 128 फीट थी। अब यह 161 फीट होगी। तीन की जगह पांच गुंबद और एक मुख्य शिखर होगा। अयोध्या में शिलान्यास की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद शनिवार को अयोध्या का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। पौराणिक पात्रों सीता, लक्ष्मण, गणेश और हनुमान के लिए अलग-अलग मंदिर बनाए जाएंगे। इस मंदिर के निर्माण में 6 लाख क्युबिक फ़ीट पत्थर लगेगा।

राममंदिर का नक्शा तैयार करने वाले चीफ आर्किटेक्ट सोमपुरा के बेटे निखिल सोमपुरा ने दैनिक भास्कर को बताया कि कुल भूमि 67 एकड़ है। लेकिन, मंदिर 2 एकड़ में ही बनेगा। बाकी 65 एकड़ की जमीन पर राम मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही इस इमारत में 366 खंबे होंगे और सीड़ियों की चौड़ाई 16 फ़ीट होगी।

निखिल ने बताया- 'साढ़े तीन साल में सिर्फ मंदिर बनकर तैयार होगा। यह ट्रस्ट की बैठक में तय किया जा चुका है। इसके परिसर का काम चलता रहेगा। हमें सिर्फ मंदिर बनाने का काम सौंपा गया है। परिसर का काम कौन करेगा? यह ट्रस्ट तय करेगा। हालांकि ट्रस्ट ने लिस्ट बना ली है कि परिसर में क्या सुविधाएं होंगी। अब जिन्हें बनाने का काम दिया जाएगा, वह बनाएंगे। राम मंदिर का नक्शा तैयार है। बाकी परिसर का नक्शा तैयार किया जा रहा है।'

निखिल आगे कहते हैं- यह देश का सबसे भव्य मंदिर होगा। इसको तय समय में पूरा करना हमारे लिए चुनौती है। साढ़े तीन साल में इसे तैयार करना है। मंदिर को लेकर लोगों की काफी अपेक्षाएं हैं। हम उन्हें ध्यान में रखकर जल्द से जल्द मंदिर तैयार करेंगे। राम मंदिर है, सब राम ही करेंगे।

निखिल ने बताया- कार्यशाला में जो पत्थर तराशे हुए रखे हैं, उनका इस्तेमाल किया जाएगा। इनके अलावा भी बहुत से पत्थर चाहिए होंगे। यह भी राजस्थान के बंशीपुर पहाड़पुर से आएंगे। हालांकि, इन्हें अयोध्या में तराशा जाएगा या ये राजस्थान से ही तराशकर लाए जाएंगे? यह एलएनटी (लार्सन एंड टर्बो कंपनी) तय करेगी। कितना मैन पावर या मशीनें लगेंगी यह भी एलएनटी ही तय करेगी। अभी उनका रिसर्च वर्क चल रहा है। डेटा जब कलेक्ट किया जा रहा है। जितनी ज्यादा मशीनरी इस्तेमाल होगी, मैन पावर उतना ही कम लगेगा। इस समय कई बड़ी-बड़ी मशीन हैं, जो मंदिर बनाने में उपयोग की जा सकती हैं। अभी एलएनटी मंदिर के अलग-अलग हिस्से के निर्माण के लिए अलग-अलग लोगों को काम बांटेगी। उसके बाद ही तय होगा कि कितना मैन पावर लगेगा।

निखिल के बताया- जब हम कोई बड़ा मंदिर बनाते हैं तो हजार डेढ़ हजार साल की स्टेबिलिटी लेकर ही चलते हैं। यह मान कर चलिए कि यह मंदिर अगले हजार साल तक खड़ा रहेगा। निखिल खजुराहो का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि वहां 800 साल हो चुके हैं। अभी भी कई मंदिर हैं, जो बहुत पुराने हैं।

निखिल ने बताया- मंदिर मजबूत बने, इसके लिए कितनी गहरी नींव खोदनी है। अंदर की मिट्टी कितना भार सह पाएगी यह कुछ कहा नही जा सकता। इसके लिए 200 फीट पर सॉयल सैंपलिंग (मृदा परीक्षण) कराई गई है। जब उसकी रिपोर्ट आएगी तभी तय होगा कि नींव कितनी गहरी होगी। यह भी एलएनटी तय करेगी।

ये भी पढ़े :

# 1 अगस्त से खुल सकते है सिनेमा हॉल, जिम को भी दी जा सकती है इजाजत!

# उद्धव ठाकरे की चुनौती.. मेरी सरकार गिरानी है तो गिराओ, फिर देखता हूं

# सौतेले भाई की अपहरण के बाद निर्मम हत्या, लिया मां की नफरत का बदला, आरोपी गिरफ्तार

# कारगिल विजय दिवस : घर पर किसी को भी नहीं दी युद्ध में जाने की जानकारी, परिवार कों हैं फक्र

# मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

# कारगिल विजय दिवस : अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाया था मुजफ्फरनगर का यह लाल, छुड़ाए थे दुश्मनों के छक्के

# कारगिल विजय दिवस : युद्ध में शहीद हुए सबसे कम उम्र के जांबाज योद्धा कैप्टन विजयंत थापर

# कारगिल विजय दिवस : शादी के सेहरे की जगह सिर पर बांधा कफन, पिया शहादत का जाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com