अमेरिका में चुनाव : ट्रंप की जीत के लिए प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में हवन

By: Pinki Wed, 04 Nov 2020 4:25:31

 अमेरिका में चुनाव : ट्रंप की जीत के लिए प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में हवन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक की गिनती में बाइडेन को 227, जबकि ट्रम्प को 213 इलेक्टर्स वोट मिल चुके हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स चाहिए, लेकिन इस बार मामला फंसता दिख रहा है। इसकी दो वजह हैं। पहली वजह- अभी बड़ी तादाद में बैलट की गिनती होना बाकी है। दूसरी वजह- ट्रम्प जीत का एकतरफा ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि चूंकि हम जीत गए हैं, तो अब सारी वोटिंग रुक जानी चाहिए। इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

अमेरिका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रुझानों के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। ऐसे में ट्रंप को एक बार फिर से व्हाइट हाउस तक पहुंचाने के लिए भारत में प्रार्थनाओं और दुआओं का दौरा जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगम नगरी प्रयागराज में कुछ लोगों ने हवन अनुष्ठान का आोयजन किया। संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में वैदिक ब्राह्मणों ने ट्रंप के लिए पूजा और हवन किया।

us presidential election,donald trump,havan,us news ,अमेरिका ,राष्ट्रपति चुनाव

मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनंद गिरी ने ट्रंप की जीत के लिए हनुमान जी से की प्रार्थना और उसके बाद कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती ट्रंप के कार्यकाल में पहले के मुकाबले और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने से दोनों देशों के संबंध और बेहतर होंगे, ट्रंप के जीतने से दुनिया में मानवता की जीत होगी। महंत ने कहा कि उनकी जीत पर आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ मुहिम आगे बढ़ेगी और भारत भी दुनिया की महाशक्ति बनकर उभरेगा।

us presidential election,donald trump,havan,us news ,अमेरिका ,राष्ट्रपति चुनाव

बता दें कि इससे पहले जब बराक ओबामा दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव मैदान में थे तो उनके लिए भी बड़े हनुमान मंदिर में हवन अनुष्ठान किया गया था। बराक ओबामा को चुनाव में जीत मिली थी और दूसरी बार भी वो अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com