अमेरिका : 20 जनवरी को जो बाइडन का शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में लगाया आपातकाल

By: Ankur Wed, 13 Jan 2021 5:38:55

अमेरिका : 20 जनवरी को जो बाइडन का शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी में लगाया आपातकाल

बीते कुछ दिनों से अमेरिका में ट्रंप समर्थकों द्वारा माहौल खराब किया गया हैं। 20 जनवरी को जो बाइडन 59वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण लेने वाले हैं जिसे बाधित करने की संभावना मानी जा रही है। इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी में 11 से 24 जनवरी तक आपातकाल घोषित कर दिया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि यह आपातकाल ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग में की गई हिंसा के सिलसिले में राष्ट्रपति के खिलाफ पेश महाभियोग को ध्यान में रखकर भी लगाया गया है। महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होना है।

बता दें कि एफबीआई ने अमेरिका के सभी 50 राज्यों की राजधानियों में और यूएस नेशनल गार्ड ब्यूरो ने अगले सप्ताह शपथ ग्रहण से पहले और समारोह के दौरान दंगे भड़कने की चेतावनी दी है। हालांकि पिछले बुधवार को हुई हिंसा के बाद वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरियल बाउजर ने पहले ही 15 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी है।

लेकिन व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति की तरफ से आपातकाल घोषित करते हुए कहा, आपातकाल की घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को स्थानीय अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार समन्वय करने की अनुमति मिल गई है। फेमा को आपातकाल की व्यवस्था करने के लिए संघीय खर्च से आवश्यक उपकरण खरीदने का भी अधिकार दे दिया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से थॉमस जे। फारगियॉन और फेमा के प्रशास पीट गायनॉर को आपातकाल लागू करने के लिए संघीय समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़े :

# तालिबान को निशाना बना की गई एयर स्ट्राइक, 5 स्थानीय सहित पाकिस्तान के 9 आतंकी ढेर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com