यूक्रेनी विमान हादसा: US और कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप, ईरान ने मांगे सबूत

By: Pinki Fri, 10 Jan 2020 08:17:57

यूक्रेनी विमान हादसा: US और कनाडा ने लगाया मिसाइल अटैक का आरोप, ईरान ने मांगे सबूत

अमेरिका और ईरान के बीच चल रही तनातनी के बीच बुधवार को तेहरान के नजदीक यूक्रेन का यात्री विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें कनाडा के 63 नागरिक भी मारे गए थे। अब अमेरिका और कनाडा ने इसे हादसा नहीं, हमला बताया है। दोनों देशों ने ईरान पर इसे मार गिराने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ईरान द्वारा 'अनजाने में हुई गलती' मालूम हो रही है। वहीं यूक्रेन ने भी हादसे की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र बिना शर्त के सहयोग मांगा है। उधर, ईरान ने विमान पर मिसाइल अटैक के दावे को खारिज करते हुए कनाडा से इंटेलिजेंस रिपोर्ट शेयर करने को कहा है।

ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई अन्य फ्लाइट्स भी समान ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी। हम यूक्रेन के साथ विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम इसके डेटा का फ्रांस या किसी अन्य देश में भी विश्लेषण कराने को तैयार हैं। ईरान ने जांच के लिए बोइंग के दल को भी आमंत्रित किया है।

ईरान ने मिसाइल अटैक से यूक्रेनी विमान के क्रैश होने के दावे को खारिज करते हुए इसे 'बेकार की बात' बताया। ईरान ने कनाडाई पीएम के यूक्रेनी विमान मार गिराने के आरोप पर इंटेलीजेंस रिपोर्ट साझा करने को भी कहा। ईरान ने यूक्रेन के विमान क्रैश मामले की जांच में बोइंग को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

ईरान के परिवहन मंत्रालय से बयान जारी कर कहा गया कि ईरान के एयरस्पेस में उस वक्त 8 हजार फीट की ऊंचाई पर ही कई सारे नैशनल और इंटरनैशनल विमान उड़ रहे थे। विमान को मिसाइल से उड़ाने की कहानी बिल्कुल भी सत्य नहीं हो सकती है। इस तरह की अफवाहों का कोई मतलब नहीं है।

बता दे, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू ने टोरंटो में बयान जारी कर कहा कि हमारे पास कई सूत्रों से खुफिया जानकारी है और सभी सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरानी मिसाइल द्वारा मार गिराया है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें तेहरान के पास यूक्रेन का जेट विमान आसमान में उड़ता दिख रहा है। इसी दौरान उससे कोई चीज आकर टकराई और विमान में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। न्यू यॉर्क टाइम्स ने इस विडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान के मिसाइल से टकराने के बाद उसमें छोटा ब्लास्ट हुआ लेकिन यह पूरी तरह क्रैश नहीं हुआ। जेट विमान इसके बाद भी थोड़ी देर तक उड़ता रहा।

उधर, अमेरिकी सैटलाइट्स ने यूक्रेन विमान के क्रैश होने से ठीक पहले कथित तौर पर दो मिसाइलों की लॉन्चिंग डिटेक्ट की है। यूक्रेन में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी डैनिलोव ने कहा कि इस दावे की जांच हो रही है जिसमें कहा गया है कि विमान के क्रैश वाली जगह के नजदीक रूस निर्मित मिसाइल के कुछ अंश मिले हैं। यह मिसाइल ईरान के पास मौजूद है। फॉक्स न्यूज के अनुसार, एक वरिष्ठ यूएस अधिकारी का दावा है कि रूसी मिसाइल एसए15 ने ही यूक्रेन के नागरिक विमान को मार गिराया।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इशारा किया था कि उन्हें लगता है कि यूक्रेनी विमान हादसे के लिए ईरान जिम्मेदार है। हालांकि, उन्होंने सीधे-सीधे इसका दोष तेहरान पर नहीं मढ़ा लेकिन उस दावे के खारिज किया कि हादसे की वजह मकैनिकल गड़बड़ी है। ट्रंप ने साथ में विमान हादसे में अमेरिकी के किसी भी तरह से हाथ होने से इनकार किया। ट्रंप ने कहा, 'दूसरे पक्ष (ईरान) से किसी ने शायद गलती की है।' उन्होंने आगे कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मकैनिकल था। मैं व्यक्तिगत तौर पर सोचता हूं कि इसका सवाल ही नहीं है।' अनजाने में हुआ होगा।

बता दे, तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले इस विमान का निर्माण साल 2016 में बोइंग ने किया था। इस विमान में ईरान के 82, यूक्रेन के 11, कनाडा के 63, स्वीडन के 10, अफगानिस्तान और जर्मनी के 4- 4, ब्रिटेन के 3 नागरिकों समेत कुल 176 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com