राजस्थान : 12 साल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, गौताखोरों की मदद से निकाले गए शव

By: Ankur Fri, 02 Oct 2020 3:14:38

राजस्थान : 12 साल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, गौताखोरों की मदद से निकाले गए शव

शुक्रवार सुबह धौलपुर जिले के बसेड़ी क्षेत्र में ऐसी घटना हुई जिसने सभी को दहला दिया। दरअसल, यहां 12 साल के दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई जीकी तालाब पर नहाने के लिए निकले थे। घटना के कुछ देर बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, दोनों बालक दोस्त थे और सुबह 9 बजे घर से तालाब में नहाने गए थे। तालाब के बीच गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों बालकों तालाब से बाहर निकला गया। पुलिस ने एक बालक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

एसआई गजानंद चौधरी ने बताया कि तालाब में डूबने से अजमेर (12) और अकरम (12) की मौत हो गई। बालक घर से सुबह तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बालक डूब गए। अजमेर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एसआई ने बताया कि दूसरे के परिजनों ने एक बालक का स्वेच्छा से पोस्टमार्टम नही कराया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : फिर सामने आई झकझोर देने वाली घटना, पड़ोसी ने बनाया 6 वर्षीय मासूम बालक को अपने कुकर्म का शिकार

# उत्तरप्रदेश : दिनदहाड़े हुआ दो बहनों का अपहरण, सौ रुपए देकर छोटी बहन को गाड़ी से उतारा, घटना को संदिग्ध मान रही पुलिस

# पंजाब : दुष्कर्म की घटनाओं से जनता में रोष, अब लुधियाना में नाबालिग के साथ पड़ोसी के कुकर्म का मामला

# राजस्थान : ट्रेलर में घुसी कार, थाना प्रभारी सहित 3 लोगों की मौत, पुलिस महकमे में पसरा मातम

# राजस्थान : जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, योगा सिखाने के बहाने विदेशी लड़कियों से रेप करने वाले फर्जी बाबा को मुंबई से किया गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com