बीती रात अजमेर में भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार कार ने 20 बारातियों को जख्मी कर दिया। पुलिस ने पाया कि कार चालक नशे में था और कार में भी शराब की बोतलें मिली थी। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने कार जब्त कर ली। अजमेर के शास्त्री नगर में शादी समारोह स्थल के बाहर यह घटना हुई। बारात में शामिल करीब 20 लोग घायल हो गए। इनमें से 13 लोगों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी नयन विवाह समारोह स्थल में माथुर परिवार के सदस्य की शादी थी। बताया जाता है कि एक होंडा कार समारोह स्थल के बाहर खड़ी थी। समारोह स्थल पर बारात आई थी, दूल्हा घोड़ी पर सवार था, जबकि बैंड बाजा की धुन पर बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक नशे में धुत युवक ने कार स्टार्ट कर दी और तेज रफ्तार से चलाते हुए घोड़ी को टक्कर मारते हुए बारातियों के बीच से निकाल दी। कार की चपेट में आने से दूल्हा घोड़ी से गिर गया। जबकि कार की चपेट में आने से घोड़ी, बैंड बाजा वाले व बाराती चपेट में आ गए।
हादसे में नागौर निवासी दिनेश, गगवाना निवासी पप्पू सिंह, भीलवाड़ा निवासी दुर्गा प्रसाद शर्मा, गणेश, पूजा, कीर्ति नगर निवासी रमेश, कृष्णा कॉलोनी निवासी दूती, गोवर्धनलाल, मुकेश पटेल आदि घायल हैं। उनका उपचार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कार महाराष्ट्र के जलगांव निवासी निलिमा राजेंद्र चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड है।