संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, तालिबान ने कराए पिछले साल 100 से ज्यादा आतंकी हमले

By: Ankur Sat, 06 Feb 2021 6:51:15

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, तालिबान ने कराए पिछले साल 100 से ज्यादा आतंकी हमले

कई देश आतंकवाद से जूझ रहे हैं और हमलों का शिकार बने हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने बीते साल सिर्फ तीन महीनों में 100 से ज्यादा हमलों को अंजाम दिया हैं। एनालिटिकल सपोर्ट ऐंड सैंक्शंस टीम की 27वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी ने अफनानिस्तान में छोटे-छोटे आतंकी समूहों को कथित रुप फिर से एक करने का काम किया है, जिसका संचालन अलकायदा कर रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इससे टीटीपी की ताकत बढ़ी है और नतीजतन क्षेत्र में हमले बढ़े हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अफगानिस्तान, पाकिस्तान और क्षेत्र में खतरा बढ़ने का अंदेशा है। उसमें कहा गया है कि जुलाई और अगस्त में पांच समूहों ने टीटीपी के प्रति निष्ठा का प्रण लिया था, जिसमें शेहरयार महसूद समूह, जमात-उल-अहरार, हिज्ब-उल-अहरार, अमजद फरूकी समूह और उस्मान सैफुल्लाह समूह (जिसे पहले लश्कर-ए-झांगवी के नाम से जाना जाता था) शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आकलन के मुताबिक, टीटीपी में लड़ाकों की संख्या 2,500 से 6,000 है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीटीपी "जुलाई और अक्टूबर 2020 के बीच सीमा पार के देशों में 100 से अधिक हमलों के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़े :

# चीन की मदद से मजबूर होगी पाकिस्तानी नौसेना, करेगी युद्धपोत और पनडुब्बी की खरीदी

# कोरोना से अमेरिका के हालात खराब, हर दिन औसतन 3,000 लोग गंवा रहे जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com