बीकानेर : पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रही इंटरनेट कॉलिंग, अपराधियों को ट्रेस करने में आ रही दिक्कतें

By: Ankur Sun, 13 Dec 2020 11:59:17

बीकानेर : पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रही इंटरनेट कॉलिंग, अपराधियों को ट्रेस करने में आ रही दिक्कतें

बीकानेर में लगातार अपराधियों द्वारा फिरौती के लिए कई व्यापारियों को फोन किया जा रहा हैं। इसके लिए अपराधी इंटरनेट कॉलिंग की मदद ले रहे हैं जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं। इंटरनेट कॉलिंग में अपराधियों की लोकेशन ट्रेस कर पाना बड़ी चुनौती बन रहा हैं। पिछले दिनाें बीकानेर में लगातार व्यापारियाें काे धमकाकर फिराैती मांगने और फायरिंग करने के कई मामले सामने आए। इनमें सबसे काॅमन बात यह थी कि अपराधियाें ने वर्चुअल काॅलिंग के जरिये व्यापारियाें काे फाेन किया और डरा-धमकाकर रुपए मांगे।

वर्चुअल काॅलिंग में किसी के नाम से सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ती। कई एप्लीकेशंस हैं जिनकाे डाउनलाेड कर डाेंगल या ब्राड बेंड से इंटरनेट के जरिये किसी भी दूसरे देश के काेड या अन्य नंबराें से काॅल किया जा सकता है। काॅल करने वाले का नाम-पता या लाेकेशन का पता ही नहीं चलता। एटीएम और बैंक खाते से रुपए निकालने के लिए भी वर्चुअल काॅलिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में अपराधियाें काे ट्रेस करना पुलिस के लिए चुनाैती बन गया है।

इंटरनेट काॅलिंग करने वाले का पता लगाना पुलिस के लिए बेहद मुश्किल है। इसी कारण ज्यादातर अपराधी आजकल अपराध काे अंजाम देने के लिए इसी का इस्तेमाल करने लगे हैं। पुलिस के साइबर एक्सपर्ट प्रयास करते हैं, लेकिन जिला स्तर पर ऐसी तकनीक नहीं है जिससे पुलिस काे काॅल करने वाले का पता चल जाए। ऐसे मामलाें में पुलिस काे दूसरे तरीकाें से अपराधी तक पहुंचती है।

ये भी पढ़े :

# ममता के मंत्री बोले- BJP चुनाव नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री की हत्या की रच सकती है साजिश

# राष्ट्र की रक्षा के लिए क्षत्रियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए: BJP सांसद

# शिक्षामंत्री होने जा रहे हैं लाइव, बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर हो सकता है फैसला

# मोदी जी का फैन हूं, पर किसान हमारी बैकबोन, US रिटर्न जुड़वा भाई ऐसे कर रहे है किसानों की मदद

# बंगाल में अब हिंदुओं का शासन आएगा: साध्वी प्रज्ञा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com