चीन : हजारों प्रवासी छात्रों द्वारा की गई यात्रा प्रतिबंध हटाने की मांग

By: Ankur Wed, 20 Jan 2021 6:48:38

चीन : हजारों प्रवासी छात्रों द्वारा की गई यात्रा प्रतिबंध हटाने की मांग

पूरी दुनिया के कई स्टूडेंट्स चीन में पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के चलते लंबे समय से वे अपने देश में हैं और फिर से लौटकर अपनी पढ़ाई व शोध वापस शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए हजारों प्रवासी छात्रों द्वारा चीन से यात्रा प्रतिबंध हटाने की मांग की है। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए चीन ने पिछले साल मार्च से विदेशी छात्रों की यात्रा और सभी तरह के रेजिडेंट परमिट व वीजा पर रोक लगा दी है।

चीन ने सभी विद्यार्थियों से अपने-अपने देश में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने का अनुरोध किया है। फेसबुक पर एक खुला पत्र पोस्ट कर प्रवासी विद्यार्थियों ने चीन सरकार से सभी प्रतिबंध हटाने की मांग की है। दुनिया भर से करीब 4।40 लाख विदेशी छात्र छात्राएं चीन में पढ़ने आते हैं। वहीं भारत से भी करीब 25 हजार लोग पढ़ाई के लिए चीन जाते हैं, इनमें अधिकतर चिकित्सा क्षेत्र के हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि उनकी छात्रवृत्ति भी बिना किसी कारण के रोक दी गई है।

इस पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, कोरोना दुनियाभर में फेला है और हर देश में इससे बचाव के अपने अलग-अलग प्रोटोकॉल हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि चीन के प्रोटोकॉल का भी सभी सम्मान करें और उसका पालन करें। उन्होंने साथ ही कहा कि हम विदेशी विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़े :

# किसानों की ट्रैक्टर रैली में दखल देने से SC का इनकार, कहा - हम प्रदर्शन पर रोक नहीं लगा सकते

# मध्य प्रदेश: 13 साल की किशोरी को रेप के बाद ज़िंदा दफनाया, लड़की की हालत नाज़ुक

# पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, दिल्ली में अब तक 1,216 और राजस्थान में 5,759 परिंदों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com