IPL 2020 : दिल्ली पर जीत के हीरो बने हैदराबाद के ये 5 खिलाड़ी, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार

By: Ankur Wed, 28 Oct 2020 09:50:34

IPL 2020 : दिल्ली पर जीत के हीरो बने हैदराबाद के ये 5 खिलाड़ी, प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी बरकरार

बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच हुआ जो कि हैदराबाद के लिए करो या मरो का मुकाबला था। इस मैच में दिल्ली को 88 रन से हराकर हैदराबाद ने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा हैं। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मैच में हैदराबाद का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। आज इस कड़ी में हम आपको हैदराबाद के उन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल्ली पर जीत के हीरो बने।

डेविड वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो का था। इस मुकाबले में कप्तान ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वार्नर ने 34 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 66 रन की शानदार पारी खेली। बर्थडे ब्वॉय वार्नर ने आज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। इसके साथ ही वार्नर आईपीएल के 13वें सीजन में पावरप्ले में अर्धशतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

ऋधिमान साहा

ओपिनंग कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा ने भी अपने कप्तान का शानदार साथ दिया। जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में साहा ने ओपनिंग की। साहा ने इस मुकाबले में 45 गेदों में 12 चौके और दो छक्के की मदद से 87 रन की धुआंधार पारी खेली। पहले विकेट के लिए वार्नर और साहा के बीच 107 रन की शतकीय साझेदारी हुई।

मनीष पांडेय

साहा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए।

राशिद खान

राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की। राशिद खान ने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट लिए, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस दौरान उन्होंने अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायर और अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया।

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा ने चार ओवर्स में 27 रन देकर दो विकेट झटके। शर्मा ने शिखर धवन (0) को चलता किया। इसके अलावा ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़े :

# SRH Vs DC : प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार हैदराबाद, दिल्ली पर मिली 88 रन की बड़ी जीत

# SRH Vs DC : सम्मान की लड़ाई में हैदराबाद ने खड़ा किया 220 रन का विशाल टारगेट, दुबई में सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com