
बीते दिन अलवर-सिकंदरा हाईवे मार्ग पर राजगढ़ के पास दो कारों की भीषण भिडंत हो गई जिसमें सात लोग घायल हो गए। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रेलर भी असंतुलित होकर खेत में जा गिरा। इनमें से 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बालाजी की ओर से आ रही कार तथा राजगढ़ की ओर से जा रही कार आपस में भीड़ गई।
इस दुर्घटना में एक कार में सवार जाट बहरोड़ निवासी अनूप (35 वर्ष) पुत्र अशोक, मनजीत (23 वर्ष) पत्नी अनूप, मालाखेड़ा निवासी रेशमा (35 वर्ष) पत्नी जगमोहन, सचिन (6 वर्ष) पुत्र जगमोहन, मनीष 32 मालाखेड़ा तथा दूसरी कार में सवार हमीरपुर, बानसूर निवासी राधेश्याम (70 वर्ष) पुत्र रामनिवास, गिरधारी (65 वर्ष) पुत्र रामनिवास घायल हो गए। सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को ग्रामीणों की सहायता से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया। जहां मनजीत, मनीष, रेशमा व सचिन की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया।














