कोटा : पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, मिली 10 लाख की 25 बाइक

By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 5:50:52

कोटा : पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, मिली 10 लाख की 25 बाइक

कोटा में लगातार बाइक चोरी होने की शिकायतें आ रही थी जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कारवाई की और शिकंजा कसते हुए बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनसे 10 लाख की 25 बाइक बरामद की हैं। आरोपी बड़े शातिर अंदाज से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। वे मास्क व हेलमेट पहनकर रैकी करते थे। फिर मौका मिलते बाइक लेकर फरार हो जाते थे। ये आरोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे। उससे पहले ही पुलिस ने इनको दबोच लिया।

आरोपी चोरी की बाइक को गांव सुकेत में खेत में बने कमरों में भूसे में छुपा कर खड़ी कर देते थे। कुछ समय बाद ही मौका पाकर सस्ते दामों में नीलामी से लाना बता कर बेच देते थे। पुलिस ने खुशराज (19), नरेंद्र नागर (35) और मोहनलाल (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहन के खिलाफ पहले भी 4 केस दर्ज हैं। नरेंद्र नागर, बाइक चोरी के 11 मामलों में आरोपी है।

सिटी एसपी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी रामचंद्र पुलिया पर नाकाबंदी कराई थी। थेगड़ा की तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देख कर उन्होंने बाइक को वापस घुमा लिया। बाइक में आगे की नंबर प्लेट नहीं होने से उनपर पर शक हुआ। पीछा कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की।

आरोपी के पास बाइक के कागजात नहीं थे। चैक करने पर बाइक चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल लिया। आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। इन्होंने शहर के गुमानपुरा, विज्ञान नगर, महावीर नगर, दादाबाड़ी, नयापुरा, रामपुरा कोतवाली, भीमगंजमंडी, आरकेपुरम थाना सहित अन्य क्षेत्रों से 25 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनूं : पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, ट्रक में छुपी थी मुर्गियों के दाने के नीचे

# जोधपुर : रोडवेज बस से टकराया ट्रक, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, घायल हुए 2 लोग

# जोधपुर : दुकान बंद होने के बाद शराब देने से किया मना, दो युवकों ने हवा में दागी 3 गोलियां

# जयपुर : ऑयल के कंटेनर से भरी पिकअप में लगी आग, ड्राइवर को कूदकर बचानी पड़ी अपनी जान

# सीकर : पुलिस की लापरवाही ने ली बीमार कैदी की जान, जयपुर के लिए रोडवेज बस का इंतजार करते रहे पुलिसकर्मी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com