भारत और अमेरिका सहित 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर लगाया सऊदी अरब ने प्रतिबंध

By: Ankur Wed, 03 Feb 2021 6:16:06

भारत और अमेरिका सहित 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर लगाया सऊदी अरब ने प्रतिबंध

कोरोना के खतरे को देखते हुए सऊदी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं जो कि बुधवार रात 9 बजे से प्रभावी होगा। सऊदी अरब ने भारत और अमेरिका सहित 20 देशों से आने वाली उड़ानों पर कुछ दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया हैं। यह रोक भारत, पाकिस्तान, मिस्त्र, यूएई, लेबनान, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, इटली, अमेरिका समेत 20 देशों के उड़ानों पर लागू होंगी। इस रोक से सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के कामगार प्रभावित होंगे जो कि वहां रोजगार के सिलसिले में जाते हैं।

हालांकि सऊदी अरब अपने व्यापार को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं करेगा और यह प्रतिबंध राजनयिकों, सऊदी नागरिकों, चिकित्सकों और उनके परिवारों पर लागू नहीं होगा। बता दें कि सऊदी ने जिन देशों पर रोक लगाया है उनमें अधिकतर देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन से आने वाले कोरोना के नए रूप के कारण दिसंबर में भी रोक लगाई गई थी और तीन जनवरी से पुनः सेवा प्रारंभ कर दी गई थी। समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार यह कदम रियाद की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है जब वह अपने नागरिकों के लिए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त करने और 31 मार्च से 17 मई तक अपने बंदरगाहों को फिर से खोलने की घोषणा की थी।

इस फैसले पर देश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस वैक्सीन के वितरण में देरी के कारण इस प्रतिबंध को हटाया गया। सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3।68 लाख से अधिक हो चुकी है, वहीं मृतकों की संख्या 6,383 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# कोरोना को लेकर अमेरिका में हालात काफी खराब, राष्ट्रपति बाइडन कर रहे राहत पैकेज पर चर्चा

# ओरलेना तूफान के चलते उत्तर-पूर्वी अमेरिका में घोषित इया गया सर्द आपातकाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com