जोधपुर : दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर, अंदर ही फंसे रह गए दोनों चालक, बीएसएफ के हैड कांस्टेबल की मौत

By: Ankur Fri, 09 Oct 2020 11:18:27

जोधपुर : दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भयंकर टक्कर, अंदर ही फंसे रह गए दोनों चालक, बीएसएफ के हैड कांस्टेबल की मौत

राज्य में होने वाली मौतों में एक बड़ा आंकड़ा सड़क हादसों में मरने वाले लोगों का भी होता हैं। बीते दिन गुरुवार की रात को एक ऐसा ही सड़क हादसा जोधपुर के निकट देखा गया जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने भयंकर टक्कर हुई और बीएसएफ के हैड कांस्टेबल की मौत हो गई। यह हैड कांस्टेबल जैसलमेर से अपने कुछ साथियों को जोधपुर छोड़ कर वापस लौट रहा था। आगोलाई के समीप एक ट्रक के साथ उसका ट्रक जा भिड़ा। इस हादसे में हैड कांस्टेबल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बीएसएफ के जैसलमेर स्थित सेक्टर मुख्यालय से बीएसएफ के कुछ जवानों को राजस्थान फ्रंटियर के जोधपुर स्थित मुख्यालय में छोड़ने के बाद हैड कांस्टेबल भरत कुमार अपने ट्रक से वापस जैसलमेर लौट रहा था।

जोधपुर से करीब 35 किलोमीटर आगे निकलने पर जैसलमेर हाइवे पर आगोलाई के निकट सामने से आ रहा एक अन्य ट्रक तेज रफ्तार के साथ बीएसएफ के ट्रक से आ भिड़ा। आमने-सामने की हुई टक्कर में दोनों ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों चालक अंदर ही फंसे रह गए। क्षेत्र के लोगों ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल हैड कांस्टेबल भरत कुमार को लोग तुरंत आगोलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने के थोड़ी देर पश्चात उसका दम टूट गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवाया व बीएसएफ के आला अधिकारियों को हादसे की सूचना दी।

ये भी पढ़े :

# करौली : मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर जलाया, एसएमएस अस्पताल जयपुर में तोडा दम, जमीन को लेकर था विवाद

# छत्तीसगढ़ / दो महीने पहले हुआ था बेटी के साथ दुष्कर्म, नहीं दर्ज हुई FIR, आहत पिता ने खाया जहर

# RBI ने दिया झटका, सस्ती EMI के लिए करना होगा इंतजार

# रामविलास पासवान को अंतिम विदाई, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

# इन 28 जानवरों को है इंसानों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा, देखे लिस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com