वृंदावन की विधवा महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी और कान्हा थीम के मास्क भेजे

By: Pinki Fri, 31 July 2020 7:25:21

वृंदावन की विधवा महिलाओं ने  पीएम मोदी को राखी और कान्हा थीम के मास्क भेजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वृंदावन के कई आश्रमों में रहने वाली विधवा महिलाओं ने अपने हाथों से 501 राखी बनाकर भेजी है। महिलाओं ने प्रधानमंत्री की फोटोयुक्त राखी बनाई है। यह राखी मां शारदा और मीरा सागरभग्नि आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं के द्वारा तैयार की गई है। साल 2016 से वृंदावन की चार-पांच निराश्रित महिलाएं दिल्ली में प्रधानमंत्री की कलाई पर खुद अपने हाथों से राखी बांधती थीं। लेकिन, इस साल उनके अरमानों पर कोरोना ने पानी फेर दिया। उनके अनूठे प्रेम और हौसले को कोरोना नहीं डिगा सका। इसके अलावा वृंदावन थीम यानी मोरपंख, कान्हा के चित्रों के साथ बने मास्क भी भेजे गए हैं।

raksha bandhan 2020,raksha bandhan,raksha bandhan kab hai,raksha bandhan song,raksha bandhan geet,raksha bandhan images,raksha bandhan drawing,raksha bandhan quotes,rakshabandhan 2020,rakshabandhan,raksha bandhan gifts for sister,narenra modi news ,राखी,नरेंद्र मोदी

75 साल की छवि दासी ने पिछले साल प्रधानमंत्री को राखी बांधी थी। इस बार वे भावुक हैं। उनकी भावुकता का कारण व्यक्तिगत रुप से पीएम के पास न पहुंच पाना है। वह कहती हैं कि हमारे द्वारा बनी राखी और मास्क पीएम तक पहुंचेगा। मैंने व्यक्तिगत रूप से सुरक्षित रहें और आत्म निर्भर जैसे संदेश देने वाले और मोदी जी के चेहरा ढंके हुए चेहरे वाले फोटो के साथ राखी डिजाइन किया है।

सोशल एक्टिविस्ट और सुलभ आंदोलन के संस्थापक डॉक्टर बिंदेश्वर पाठक ने बताया कि निराश्रित माताओं के जीवन में खुशियां भरने के लिए साल 2012 से कई अनुष्ठानों का आयोजन शुरू किया गया था। उनमें से एक रक्षाबंधन का पर्व भी है। वृंदावन की हजारों विधवा महिलाओं की तरफ से चार-पांच माताएं मोदी को राखी बांधने और मिठाई देने के लिए दिल्ली जाती थीं। इस बार कोरोना ने इन्हें निराश किया है। लेकिन, राखी और मास्क दिल्ली भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# गाजीपुर / बुधवार से लापता प्रेमी युगल का मिला शव, जहर खाकर दी जान

# उत्तर प्रदेश / गाजीपुर में 42 कोरोना मरीज लापता, फॉर्म पर भरा था फर्जी नंबर और पता

# बिहार / बढ़ते संक्रमण के चलते 16 दिनों के लिए बढ़ा लॉकडाउन, जारी हुई गाइडलाइन्‍स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com