टोंक BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कीचड़ में बैठे, कहा- कोरोना से बचना है तो शंख बजाएं और खेत में काम करें

By: Pinki Sat, 15 Aug 2020 4:32:19

टोंक BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कीचड़ में बैठे, कहा- कोरोना से बचना है तो शंख बजाएं और खेत में काम करें

राजस्थान में शुक्रवार को संक्रमण के 1 हजार 278 नए मामले सामने आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 58 हजार 692 हो गई है, जिसमें 13 हजार 949 लोगों का अभी इलाज चल रहा। 41 हजार 963 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 846 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजस्थान के टोंक से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे कीचड़ में नहाते और शंख बजाते दिख रहे हैं। वीडियो में वह यह भी कह रहे हैं कि कोरोना जिस दिन शुरू हुआ था उसी दिन मैंने कहा था कि अपनी इम्युनिटी बढ़ाइए। ये दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। आपको प्राकृतिक तरीके से इम्युनिटी मिलेगी। आप घूमने जाइए, बारिश में जाइए, मिट्टी में बैठिए। साथ ही खेत में काम करें, पैदल घूमें और शंख बजाएं। इन चीजों से इम्युनिटी बढ़ती है। दवाई खाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आप टोंक के किसी गांव में आ जाइए आपको यहां बीमारी नहीं लगेगी। गांव के लोगों की इम्युनिटी इसलिए ही अच्छी होती है। अगर आपको दवा खानी है तो खाइए, लेकिन बाहर निकलोगे तो इम्युनिटी मजबूत होगी। सभी प्राकृतिक चीजों का आनंद लीजिए। बता दे, सुखबीर सिंह जौनपुर ने दिल्ली विवि से बीकॉम (सेकंड इयर) तक शिक्षा प्राप्त की। जौनपुरिया साल 2005 से 2009 तक हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे हैं। मई 2014 में 16वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन को चुनाव में हराया था।

ये भी पढ़े :

# छत्तीसगढ़ / डराने वाली आशंका, प्रदेश में अगस्त के अंत तक होंगे 63 हजार कोरोना मरीज

# हैदराबाद की कम्पनी बना रही कोरोना की सबसे सस्ती टेबलेट, कीमत होगी सिर्फ 27 रुपए

# देश में कोरोना से आज 50 हजार मौतें हो जाएंगी, अब तक 25.30 लाख संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com