श्रीगंगानगर : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 13 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

By: Ankur Mon, 30 Nov 2020 6:05:58

श्रीगंगानगर : नशे के खिलाफ मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, 13 किलो डोडा पोस्त के साथ तीन गिरफ्तार

बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 13 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से डोडा पोस्त लाने और सप्लाई को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार मुकलावा एसएचओ जय सिंह जाखड़ ने हवलदार विनोद कुमार, कांस्टेबल कालूराम, रविंद्र पाल, विजय कुमार व सुभाष चंद्र के साथ रविवार रात्रि सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी रतनपुरा पुलिस थाना घमूड़वाली को 6 किलो डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया।

आरोपी बाइक से 2 एमके से उड़सर की ओर आ रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पकड़ा गया। आरोपी के पास एक कट्टे में 6 किलो अवैध रूप से डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक भी जब्त की है। मामले की जांच श्री विजयनगर एसएचओ को सौंपी गई है।

वहीं दूसरे मामले में बीती रात ही 6 एलपीएम से सलेमपुर रोड पर समेजा एसएचओ चंद्रजीत सिंह ने गश्त के दौरान बूटा सिंह निवासी बरुवाला व मुख्त्यार सिंह निवासी 43 पीएस को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। वह बाइक से डोडा पोस्त ले जा रहा था। मामले की जांच मुकलावा एसएचओ जय सिंह को सौंपी गई है। पुलिस आरोपियों से डोडा पोस्त लाए जाने एवं सप्लाई को लेकर छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : पहले प्रेमी को फंसाने के लिए दूसरे आशिक के साथ मिलकर महिला ने उतारा पति को मौत के घाट

# उत्तरप्रदेश : मकान में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापा मार मकान किया सील

# दर्दनाक हादसा : खुशियों को रौंद गया सामने से आ रहा ट्रक, बाइक सवार महिला के साथ बच्ची की मौत

# भरतपुर : ऑनलाइन विज्ञापन पर खरीदी करने आए ग्राहकों को किडनैप कर लूटती थी गैंग, पुलिस ने किया 7 को गिरफ्तार

# उत्तरप्रदेश : बेटों ने ही कुल्हाड़ी से की मां-बहन की हत्या, आचरण पर था शक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com