गोकुलपुरा स्थित दुल्हा की ढाणी के निवासी कैलाशचंद्र की सड़क हादसे में विदेश में ही माैत हाे गई। मृतक कैलाशचंद्र के भतीजे राजू गुर्जर ने बताया कि उसका फूफा कैलाशचंद्र दिसंबर 2019 में कमाने के लिए मस्कट चला गया था। वहां ट्रक चालक था। 28 अक्टूबर काे मस्कट में ही दाे ट्रकाें की भिडंत में दाेनाें ट्रक चालकाें की माैके पर ही माैत हाे गई थी।
जिनमें एक उसका फूटा कैलाशचंद्र भी शामिल था। परिजन उसके शव का सीकर आने के लिए इंतजार कर रहे थे। काेराेना के कारण फ्लाइट की व्यवस्था नहीं हाेने पर वहां की सरकार ने वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनाें ने बताया कि कैलाशचंद्र के दाे सगे भाई भी पहले अलग-अलग सड़क हादसे में माैत का शिकार हाे चुके हैं। परिवार में केवल अब एक भाई बचा है। कैलाशचंद्र के पिता हार्ट के पेशेंट हैं और मां काे आंखाें से दिखाई नहीं देता। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार काे मदद की दरकार है।