10वीं से 12वीं तक के लिए राजस्थान में 2 नवंबर से खुल सकते हैं स्कूल

By: Pinki Tue, 27 Oct 2020 4:25:17

10वीं से 12वीं तक के लिए राजस्थान में  2 नवंबर से खुल सकते हैं स्कूल

राजस्थान में 2 नवंबर से कक्षा 10 से 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि तीन दिन पहले, राज्य शिक्षा विभाग ने 2 नवंबर को सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार को एक तैयार प्रस्ताव भेजा था। अब सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है। राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद फिर स्कूलों को खोला जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। हालांकि सात महीने बाद 15 अक्टूबर से केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए थे। लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय राज्य सरकारों को लेना था। इसका आशय यह है कि अगर उनके राज्य में हालात नियंत्रण में होने पर और पैरेंट्स की अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकते हैं।

शून्य शैक्षणिक सत्र जैसा कोई विचार नहीं

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस संबंध में एक डिटेल्ड SOP का मसौदा तैयार किया गया है और राज्य सरकार को भी भेजा गया है। अब सरकार से अनुमति का इंतजार है। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, हमारी चिंता यह है कि कम से कम स्कूलों को 150 दिनों के लिए खोला जा सके, क्योंकि इतने दिन एक अकादमिक स्कूल सत्र के संचालन के लिए न्यूनतम आवश्यकता है। शून्य शैक्षणिक सत्र जैसा कोई विचार नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई एसओपी में शिक्षकों और छात्रों के लिए दिशा-निर्देश शामिल हैं, जिसमें स्कूल के फर्नीचर, स्टेशनरी, शौचालय, पानी की टंकी आदि की सफाई, हाथ धोने की व्यवस्था, खुद की कलम, किताबें और नोटबुक का उपयोग करना, घर का बना खाना खाना, अपनी बोतलों में पानी पीना, बार-बार सैनेटाइजर से हाथ साफ करना जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# सीकर : पुलिस नहीं लगा पाई अभी तक भी स‌ट्‌टा खिलाने वाले मास्टर माइंड का पता

# कोटा : मां की ऐसी निर्दयता शायद ही देखी होगी कहीं, 6 घंटे पहले जन्मी नवजात को सड़क पर छोड़ा लावारिस

# अलवर : चोरों का आतंक बरकरार, घर के गहनों पर किया हाथ साफ़

# भरतपुर : जमीन विवाद में चली गोलियां, मृतक के शरीर में मिले 55 से अधिक छर्रे, दो महिलाएं भी घायल

# अजमेर : डिप्रेशन में था सफाईकर्मी और लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया ब्याजखोरों पर प्रताड़ना का आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com