राजस्थान / करौली पुजारी हत्याकांड में नया मोड़, पेट्रोल खरीदने का वीडियो आया सामने

By: Pinki Mon, 19 Oct 2020 09:13:31

राजस्थान / करौली पुजारी हत्याकांड में नया मोड़, पेट्रोल खरीदने का वीडियो आया सामने

करौली जिले के सपोटरा इलाके के बुकना गांव में गत दिनों एक पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलने से मौत हो गई थी। आरोप है कि पुजारी जिस मंदिर की सेवा करता है, उसकी जमीन पर गांव के कुछ दबंग कब्जा करना चाह रहे थे। दबंग जब कब्जा करने आये तो पुजारी ने उनका विरोध किया। इस पर दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उसके बाद पुजारी बाबूलाल को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आया है। इस पूरी घटना की जांच में जुटी एजेंसी के सामने एक वीडियो आया है जिसमें पुजारी द्वारा एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदते देखा गया है। यह वीडियो पुलिस तथा सीबी-सीआईडी को भी उपलब्ध कराए गए हैं। दरअसल, इस मामले में आरोपी पक्ष और पुलिस का भी कहना था कि पुजारी ने भूमि विवाद में स्वयं आग लगाई थी। अब पुजारी द्वारा पेट्रोल खरीदने का वीडियो सामने आने के बाद मामला फिर गरमा गया है।

हालांकि, पुलिस और सीबी-सीआईडी सीबी ने अभी तक इस प्रकार के किसी भी खुलासे से इनकार किया है। सूत्रों का कहना है कि पुजारी ने घटना के कुछ घंटों पहले सपोटरा-नरौली सड़क मार्ग पर बूकना मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था। यह वीडियो सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर एक बार फिर तेज हो गया है। सीबी-सीआईडी की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

गहलोत सरकार पर ढिलाई के आरोप

बता दे, वारदात के बाद पहले ब्राह्मण समाज एकत्र हुआ और बाद में बीजेपी इसमें पुजारी को न्याय दिलाने के लिये आगे आ गई। मामले ने तूल पकड़ा और राष्ट्रीय स्तर पर यह घटना सुर्ख़ियों में आ गई। मामले में गहलोत सरकार पर ढिलाई के आरोप लगे और राजनीति चरम पर रही।

ये भी पढ़े :

# अजमेर / सरपंच के बेटे की दिनदहाड़े बाजार में हत्या, हत्यारों का सुराग नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com