वाराणसी जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

By: Pinki Thu, 09 July 2020 9:53:11

वाराणसी जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति यात्रा के लिए वहां पहुंच गया। यह यात्री जयपुर से वाराणसी जा रहा था। स्पाइसजेट की दोपहर 2:55 की फ्लाइट से वाराणसी जाने के लिए वह करीब 12:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचा। जहां मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान जांच में कोरोना के प्राथमिक लक्षण होने का पता लगा। इसके बाद चिकित्सा कर्मियों ने एतियाद बरतते हुए उससे पूछताछ की, तो उसने खुद ही स्वीकार किया कि उसे कोरोना पॉजिटिव है।

व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगते ही मेडिकल टीम में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन्होंने उसे तुरंत एयरपोर्ट पर ही पीपीई किट पहनाकर आइसोलेट किया। इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी। जिसके थोड़ी ही देर बाद यात्री को एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

7 फ्लाइट्स रहीं कैंसिल, 16 ने भरी उड़ान

यहां एयरपोर्ट पर गुरुवार को 16 फ्लाइट्स का संचालन किया गया। जबकि 7 फ्लाइट्स कैंसिल रहीं। दरअसल गुरुवार को जयपुर से कुल 23 फ्लाइट्स शेड्यूल निर्धारित किया गया था। इनमें से 16 फ्लाइट्स ही संचालित हो सकी। गुरुवार को भी स्पाइसजेट की 9 में से सिर्फ 4 फ्लाइट ही संचालित हो सकी।

जयपुर से रद्द हुईं फ्लाइट्स में स्पाइसजेट की हैदराबाद के लिए एसजी-866 रही। वहीं पिछले 44 दिन से जयपुर से सूरत, जालंधर, अमृतसर, उदयपुर की फ्लाइट्स शुरू ही नहीं हो सकी। स्पाइसजेट एयरलाइंस को इन चारों फ्लाइट्स का संचालन करना था। गुरुवार को भी ये चारों फ्लाइट्स रद्द रहीं। इसी प्रकार एयर एशिया की बेंगलूरु की फ्लाइट I5-1721 और इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट 6E-498 रद्द रहीं।

ये भी पढ़े :

# इस राज्य के पूर्व CM की पत्नी सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल, मीटिंग में कागज पर लिखा, 'फोटो लेते रहो'

# जिस गाड़ी पर सवार होकर लखनऊ से मध्यप्रदेश पहुंचा विकास दुबे उसकी नंबर प्लेट पर लिखा है 'HIGH COURT'!

# ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दान किया प्लाज्मा, कहा- देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com