सांसद बेनीवाल का वसुंधरा पर बड़ा हमला, कहा - बचा रहीं हैं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार

By: Pinki Thu, 16 July 2020 7:32:25

सांसद बेनीवाल का वसुंधरा पर बड़ा हमला, कहा - बचा रहीं हैं गहलोत की अल्पमत वाली सरकार

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में भाजपा के सहयोगी दल रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक साथ तीन ट्वीट किए। जिनमे लिखा 'वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस में उनके करीबी विधायकों से फोन करके उन्हें गहलोत का साथ देने की बात कही है। सीकर व नागौर जिले के एक-एक जाट विधायकों को राजे ने खुद बात करके पायलट से दूरी बनाने को कहा है। इसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है!'

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा 'पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !'

अपने तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा 'प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !'

बता दे, बेनीवाल वसुंधरा राजे के विरोधी माने जाते हैं। इसके अलावा, राजस्थान में सात दिनों से चल रहे सियासी उठापटक पर वसुंधरा राजे ने कोई टिप्पणी नहीं की है। यहां तक की दो बार भाजपा ने जयपुर में बैठक रखी, इसमें भी वसुंधरा नहीं पहुंचीं। इस बीच, अशोक गहलोत और वंसुधरा राजे के गठजोड़ को लेकर ट्विटर पर भी बातें की जाने लगी। #गहलोत_वसुंधरा_गठजोड ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया।

ये भी पढ़े :

# गुजरात / श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान के आध्यात्मिक गुरु पुरुषोत्तम प्रियदास की कोरोना से मौत, मंदिर में ही हुआ अंतिम संस्कार

# कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस राज्य की सरकार ने डाले हथियार, कहा - 'अब भगवान ही हमें बचा सकते हैं'

# कोरोन से बचने के लिए जिस सैनिटाइजर का आप कर रहे इस्तेमल, केंद्र सरकार ने उस पर लगाया 18% GST

# बिहार / अंडरगार्मेंट में तस्करी, मिला 2 करोड़ रुपये का सोना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com