बांसवाड़ा: स्कूल जा रही टीचर पर गिरी 11KV बिजली की लाइन, मौके पर हुई मौत

By: Pinki Fri, 11 Dec 2020 3:11:56

बांसवाड़ा: स्कूल जा रही टीचर पर गिरी 11KV बिजली की लाइन, मौके पर हुई मौत

बांसवाड़ा जिले के नोगामा में गुरुवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही एक टीचर पर 11KV की बिजली की लाइन गिर गई। इस हादसे में स्कूटी जलकर खाक हो गई और टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बागीदोरा की रहने वाली थी और प्राइमरी स्कूल में टीचर थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। टीचर नीलम (25) पाटीदार नदी के करीब से गुजर रही थीं, तभी ऊपर से गिरा बिजली का तार स्कूटी से आकर चिपक गया। घटना से कुछ देर पहले ही इलाके में बारिश हुई थी। इससे सड़क गीली थीं और लोगों ने करीब जाकर महिला को बचाने की हिम्मत नहीं की।

rajasthan,banswara,teacher,high tension line,rajastha news ,राजस्थान

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने महिला के परिजन को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को कॉल किया था। करीब 20 मिनट बाद लाइट बंद की गई।

टीचर नीलम की मार्च में नौकरी के दो साल पूरे हुए थे। उनके पति उदयपुर में नौकरी करते हैं। उनका 5 साल का एक बेटा है। नीलम की सास की मौत भी कुछ इसी तरह हुई थी। वो किसी के साथ बाइक पर जा रही थीं, तब उनके ऊपर बंदर कूद गया था। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

rajasthan,banswara,teacher,high tension line,rajastha news ,राजस्थान

लोगों में इस हादसे के बाद गुस्सा है। लोगों का कहना है कि लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। विभाग मरम्मत का काम भी नहीं करता है। 6 महीने पहले भी बिजली का तार गिरने से दो पशुओं की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में गहलोत सरकार को झटका, BTP के 2 विधायकों ने वापस लिया समर्थन

# जयपुर: बजरी खनन करने वालों के साथ पुलिस की साठगांठ, 16 पुलिसकर्मी निलंबित

# भरतपुर : बंदी की निशानदेही पर हुई वकील और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार, जेल में पहुंचाते थे मोबाइल

# बाड़मेर : गुजरात जा रही थी हरियाणा निर्मित अवैध शराब, कीमत करीब 40 लाख रुपए; दो गिरफ्तार

# अलवर : पकड़ा गया हरियाणा का गिरोह, करते थे एटीएम कार्ड बदल चोरी

# सीकर : नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने कर डाला कुल्हाड़ी से पिता पर हमला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com