दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने दी जो बाइडन को सलाह, कहा कूटनीतिक विफलता से सबक

By: Ankur Tue, 19 Jan 2021 6:22:57

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने दी जो बाइडन को सलाह, कहा कूटनीतिक विफलता से सबक

20 जनवरी, बुधवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा शपथ ली जानी हैं। इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने जो बाइडन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक विफलता से सबक लेने का आग्रह किया है। एक उदारवादी और युद्ध शरणार्थी के बेटे मून ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के साथ ट्रंप की तीन बैठकों के लिए जी तोड़ मेहनत की थी। लेकिन उत्तर कोरिया के निरस्त्रीकरण के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों पर असहमति के कारण कूटनीतिक गतिरोध बना रहा।

उधर बाइडन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमता पर सार्थक रोक लगाने के बजाय समिट के पीछे भागते रहे। उत्तर कोरिया का अपने हथियारों के परीक्षण का प्रदर्शन करने का इतिहास रहा है और नए अमेरिकी राष्ट्रपति की परख के लिए उकसाने वाला काम करता रहा है। किम अपने हाल के भाषणों में परमाणु हथियारों के कार्यक्रम को मजबूत करने की कसम खाई थी। ऐसा लगता है कि यह सब वह अमेरिका में नई सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना के कारण चीन में भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ सिमित

# अमेरिका : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सीनेट की सदस्यता से दिया इस्तीफा

# चीन : ई-कॉमर्स क्षेत्र के कर्मचारी कर रहे आत्महत्या, कारण बना काम का तनाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com