
आज शारजहा में आईपीएल के 13वें सीजन का 23वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाना हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आमने-सामने होगी। दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं और अंकतालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इस जीत के साथ दिल्ली शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। वहीँ राजस्थान टीम अपने मध्यक्रम से जूझ रही हैं और सातवें स्थान पर हैं। लेकिन शारजाह के इसी मैदान में राजस्थान ने अपनी दोनों जीत दर्ज की हैं। ऐसे में आज का मुकाबला रोमांच से भरपूर होना हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित एकादश
दिल्ली कैपिटल्स के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में यहां शायद ही कोई बड़ा बदलाव देखने को मिले। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर दिख सकते हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे मैदान में उतर सकते हैं।
बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल
गेंदबाज: आर अश्विन, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे
राजस्थान रॉयल्स संभावित एकादश
पिछले मैच में हार के बावजूद राजस्थान में शायद कोई बड़ा बदलाव देखने को ना मिले। यहां यशस्वी जायसवाल को फिर से जोस बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। वहीं संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया मध्यक्रम में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर
विकेटकीपर: जोस बटलर
ऑलराउंडर: महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज: श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और अंकित राजपूत














