आईपीएल के बाद से ही पुलिस ने कई कारवाई करते हुए कई सटोरियों को पकड़ा हैं। बीती रात पुलिस के लिए सटोरियों को पकड़ने के लिए की गई कारवाई खूनी संघर्ष जैसी थी। आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे बदमाशों पर पुलिस ने मंगलवार रात 10:45 बजे रींगस रोड आमलिया के रघुनाथ दास जी की बगीची के पास तीन जगह दबिश दी। तीन टीमों में से एक को तो सफलता प्राप्त हो गई और मौके से एक सटोरिए को 10.25 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन पास ही स्थित दो मकानों में चल रहे सट्टे पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची पुलिस की दो टीमों पर बदमाशों ने अचानक प्राणघातक हमला करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस दौरान 40- 50 लोग एक साथ घरों से हाथों में लाठियां व डंडे लेकर बाहर निकले और वहां पर पुलिस कर्मियों पर प्राणघातक हमला करते हुए पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। अचानक हुए इस हमले से जब तक पुलिसकर्मी बचते तब तक 9 पुलिसकर्मी जख्मी हो चुके थे, जिन्हें पुलिस ने चौमू सीएचसी व निजी अस्पतालों में ले जाकर इलाज करवाया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने और जाब्ता बुलवाकर कार्रवाई करते हुए मौके से तीन जनों को गिरफ्तार किया लेकिन तब तक अन्य लोग वहां से फरार हो चुके थे।
चौमू पुलिस की एक टीम मंगलवार रात को शहर के रींगस रोड वार्ड 1 रामावतार कुमावत के घर पर दबिश दी तो यहां पर सटोरिया रामअवतार कुमावत रंगे हाथों पकड़ा गया। जब पुलिस ने मकान में प्रवेश किया तो कमरे में एक शख्स नीचे फर्श पर गद्दा बिछाकर पर्ची लिखता हुआ मिला। वहां पर एक एलसीडी लगी हुई थी। वहां मौजूद शख्स रामावतार कुमावत क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दाव लगाकर सट्टे की खाई वाली व लगाई वाली करते हुए पाया गया।
पुलिस को मौके पर से 10.25 लाख रुपए नकद तथा सट्टे के काम में लिए जा रहे 4 मोबाइल, एलसीडी मय सेटअप बॉक्स, दो रिमोट कंट्रोलर, एक केलकुलेटर, सट्टा की पर्चियां व सट्टे के हिसाब रखने की कॉपी आदि मिली। इन्हेंं जब्त कर रामावतार कुमावत को गिरफ्तार कर लिया।