राजस्थान : मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर नाकाबंदी कर दो को पकड़ा, सीआरपीएफ के आईडी कार्ड पर तमाशा

By: Ankur Wed, 18 Nov 2020 3:51:13

राजस्थान : मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर नाकाबंदी कर दो को पकड़ा, सीआरपीएफ के आईडी कार्ड पर तमाशा

जम्मू कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान का आईडी कार्ड दिखा कर टोल पर रोब दिखाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हाथीतला टाेल पर भाई के सीआरपीएफ में होने का आईडी कार्ड दिखा कर टोल नहीं देने और उलझने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने उन्हें पकड़ा था, लेकिन मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपी युवक फरार हो गए। एसपी आनंद शर्मा को सूचना मिलने पर नाकाबंदी करवाई और बदमाशों को फिर से पकड़ लिया।

सदर थाना एसआई भगाराम ने बताया कि टोल पर नवगुण भाई देसाई और विक्रम भाई खोडला बनासकांठा गुजरात कार से जा रहे थे। टोल पर उन्हें रुकवाया तो सीआरपीएफ का आईडी कार्ड दिखा कर रोब जमाया। दोनों शराब के नशे में थे, इस पर टोलकर्मियों से उलझ गए। इस दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस ने दोनों के पकड़ा, लेकिन आईडी कार्ड छीनकर भाग गए।

इस पर पुलिस को सूचना दी गई। एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर कार में सवार दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके भाई सीआरपीएफ में होने और उनका कार्ड इस्तेमाल किए जाना बताया। इस पर पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सवाल ये है कि सीआरपीएफ में तैनात जवान के कार्ड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किए जाने के बावजूद उन्हें सिर्फ शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई में 29 किलाे गांजे के साथ एक गिरफ्तार

# कोरोना काल में अस्पताल की लचर व्यवस्था, पांच दिन से खराब है सिटी स्कैन मशीन, निजी सेंटर कर रहे मनमर्जी

# राजस्थान : इन फर्जी वेबसाइट से रहें जरा बचकर, पासपोर्ट कार्यालय व विदेश मंत्रालय ने दी सलाह

# राजस्थान : देखने को मिला अनोखा नजारा, पार्षद ने रैली निकाल कोई काम नहीं होने पर मांगी माफी

# राजस्थान : ट्रांसफार्मर से ही चुरा कर ले गए 10 लाख का सामान, सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता लिया हिरासत में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com