कई अपराधी ऐसे होते हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस उनपर इनाम घोषित करती हैं। ऐसे में ही दो इनामी बदमाश साहुन और आकिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दोनों हरियाणा की कुख्यात रीठट व अहमद काैद गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनपर दाे हजार रुपए का इनाम है। इनसे देशी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किए हैं। अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि गुरुवार देर शाम काे सूचना मिलने पर कालीमाेरी स्थित आईटीआई काॅलेज के सामने से दाे संदिग्ध युवकाें की तलाशी ली। इनके पास एक देशी कट्टा व 3 कारतूस मिले।
दाेनाें आराेपियाें काे थाने लाकर पूछताछ की, ताे पता चला कि उनके नाम साहुन उर्फ काला पुत्र सुभान खान व आकिल पुत्र शरीफ खां निवासी रीठट थाना पिनगंवा जिला नूंह हरियाणा हैं। इनमें साहुन उर्फ काला हरियाणा की अहमद काैद गैंग का सदस्य है। ये बदमाश हथियार का भय दिखाकर ट्रक व डंपर लूट के आदतन अपराधी हैं। ये खुशखेड़ा थाना इलाके से चाेरी पिकअप के मामले में भी फरार थे। गिरफ्तार साहुन थाना भुसावर जिला भरतपुर से डंपर चाेरी प्रकरण में वांछित है।
इसके अलावा बदमाश साहुन दिसंबर 2019 में अलवर में एफसीआई गोदाम शांतिकुंज से एक ट्रक चालक काे बंधक बनाकर गेहूं से लदे ट्रेलर काे ले गया था। इसकी गिरफ्तारी पर अलवर एसपी ने दाे हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। थानाधिकारी ने बताया कि साहुन उर्फ काला के खिलाफ हरियाणा के तावडू, नगीना, फरीदाबाद व उटावड़ थानों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।