56 भोग छोड़ सादा भोजन कर PM मोदी ने मां हीराबेन के साथ मनाया जन्मदिन

By: Pinki Tue, 17 Sept 2019 5:40:37

56 भोग छोड़ सादा भोजन कर PM मोदी ने मां हीराबेन के साथ मनाया जन्मदिन

अपने 69वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) ने आज गांधीनगर में अपनी मां हीरा बेन का आशीर्वाद लिया। सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और केवडिया में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब ढाई बजे गांधीनगर में अपनी मां के आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई। प्रधानमंत्री मोदी करीब आधे घंटे तक अपनी मां के साथ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं।

pm modi seeks blessings of mother,pm modi meets his mother,heera ben,69th birthday of pm modi,narendra modi birthday,narendra modi news,news,news in hindi ,मां से मिले नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात को ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गए थे। पहले के कार्यक्रम के हिसाब से उन्हें आज सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलना था। उसके बाद वह सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और रैली को संबोधित करने जाते लेकिन आखिरी वक्त में कार्यक्रम में बदलाव हुआ और पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात से पहले सरदार सरोवर डैम का दौरा किया व केवडिया में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बांध स्थल की सजावट की गई थी। उन्होंने केवड़िया में खलवानी इको-टूरिज्म स्थल का भी दौरा किया और लोगों के लिए नदी पर बनाए गए रोप ब्रिज पर टहलते नजर आए।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी केवड़िया में जंगल सफारी टूरिस्ट पार्क में एक विशेष जीप पर सफारी की सवारी की। वहां जानवरों को देखा और सफारी पार्क की सुंदरता का आनंद लिया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद थे। वे सरदार सरोवर बांध स्थल के किनारे टहले भी। पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के करीब में स्थित एकता नर्सरी का भी दौरा किया। इसके बाद मोदी ने सरदार सरोवर बांध स्थल पर प्रार्थना की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com