कोरोना वायरस : आज रात 12 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन, ये 21 दिन का होगा

By: Pinki Tue, 24 Mar 2020 8:17:04

कोरोना वायरस : आज रात 12 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन, ये 21 दिन का होगा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। इसके तहत कई अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी पर देश को आज दूसरी बार देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान ऐलान किया कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन किया जा रहा है। देश में यह लॉकडाउन 21 दिन के लिए होगा। यह जनता कर्फ्यू से आगे का कदम है। यह कदम हर हिंदुस्‍तानी को बचाने के लिए लिया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, 'आज इस 21 दिन अगर आप नहीं संभलें तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। बाहर निकलना क्‍या होता है, यह 21 दिन के लिए भूल जाइये। घर पर ही रहें। मैं यह बात परिवार के सदस्‍य के तौर पर कह रहा हूं।'

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हर भारतीय ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है। हर भारतीय ने पूरी जिम्‍मेदारी के साथ जन कर्फ्यू में योगदान दिया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्‍टेंसिंग। इसके अलावा कोई और उपाय नहीं है। कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्‍टेंसिंग सिर्फ बीमारों के लिए है। यह सही नहीं है। यह सभी नागरिकों के लिए है, प्रधानमंत्री के लिए भी है।

आपको बता दे, कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस महामारी से अब तक 3.8 लाख से ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं। यहां मरने वालों की संख्या 6,000 के पार चली गई है। यहां 63,927 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इटली में कोरोना वायरस के 7432 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। भारत में 500 से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com