आज भी पुरानी कीमत पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करे आपके शहर के दाम

By: Pinki Mon, 28 Dec 2020 10:13:20

आज भी पुरानी कीमत पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करे आपके शहर के दाम

आज लगातार 21वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी में सोमवार को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये (Petrol Price Today) और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है। आपको बता दे, दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 15 बार में पेट्रोल 2.65 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, दिल्ली में बीते 3 अगस्त से रह रह कर डीजल के दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका था। इसके बाद इसके दाम में भी 48 दिनों तक बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन, पिछले 20 नवंबर से 12 किस्तों में ठहर-ठहर कर डीजल के दाम में बढ़ोतरी ही हुई। इतने दिनों में डीजल 3.41 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

चेक करें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट भाव-

- दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये डीजल 73.87 रूपये प्रति लीटर है

- मुंबई में आज पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर है

- कोलकाता में आज पेट्रोल 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर है

- चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है

- नोएडा में आज पेट्रोल 83.67 रुपये और डीजल 74.29 रुपये प्रति लीटर है

- गुरुग्राम में आज पेट्रोल 81.89 रुपये और डीजल 74.44 प्रति लीटर है

- लखनऊ में आज पेट्रोल 83.59 रुपये और डीजल 74.21 रुपये प्रति लीटर है

- पटना में आज पेट्रोल 86.25 रुपये और डीजल 79.04 रुपये प्रति लीटर है

- बेंगलुरु में आज पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल 78.31 रुपये प्रति लीटर है

- चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 80.59 रुपये और डीजल 73.61 रुपये प्रति लीटर है

- रांची में आज पेट्रोल 82.80 रुपये और डीजल 78.17 रुपये प्रति लीटर है

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत

बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे से ही पेट्रोल-डीजल की नई रेट्स लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे चेक करे रोज के भाव (How to check diesel petrol price daily)

पेट्रोल डीजल का रोज के दाम आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। IOCL के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# साल 2021 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी कर दी लिस्ट

# किसानों की 4 शर्तों के साथ बातचीत के प्रपोजल पर आज सरकार देगी जवाब

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com