Petrol Diesel Price: पिछले एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, इन 10 शहरों में ये है आज का भाव

By: Pinki Tue, 03 Nov 2020 09:13:24

Petrol Diesel Price: पिछले एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, इन 10 शहरों में ये है आज का भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का रूख बना हुआ है। तेल के भाव 5 महीने के निचले स्तर पर चल रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते तेल की कीमत में गिरावट का रूख बना हुआ है। कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिससे तेल की खपत कम हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों का असर घरेलू बाजार में देखने को मिलता है। फिलहाल बीते एक माह से बाजार में सुस्ती रहने से ईंधन के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। भारतीय तेल कंपनियों (IOC, HPCL & BPCL) ने आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। आज 32वां दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दे, 2 अक्टूबर को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला था।

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन एस एम वैद्य का कहना है कि, 'क्रूड 39 डॉलर से 42 डॉलर प्रति बैरल के बीच चल रहा है जो एक स्थिर रेंज कहा जा सकता है। इस वजह से कीमत बढ़ाने-घटाने की जरूरत नहीं पड़ी है।'

ऐसे पता कर पेट्रोल और डीजल के दाम

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के क्या कीमत है आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

इन 10 शहरों में पेट्रोल डीजल का आज का भाव

- दिल्ली पेट्रोल 81.06 रुपये और डीज़ल 70.46 रुपये प्रति लीटर है.

- मुंबई पेट्रोल के दाम 87.74 रुपये और डीज़ल 76.86 रुपये प्रति लीटर है.

- कोलकाता पेट्रोल 82.59 रुपये और डीज़ल 73.99 रुपये प्रति लीटर है.

- चेन्नई पेट्रोल 84.14 रुपये और डीज़ल के दाम 75.95 रुपये प्रति लीटर है.

- नोएडा पेट्रोल 81.58 रुपये और डीज़ल 70.00 रुपये प्रति लीटर है.

- जयपुर पेट्रोल 88.21 रुपये और डीज़ल 79.27 रुपये प्रति लीटर है.

- लखनऊ पेट्रोल 81.48 रुपये और डीज़ल 70.91 रुपये प्रति लीटर है.

- पटना पेट्रोल 83.73 रुपये और डीज़ल 76.10 रुपये प्रति लीटर है.

- चंडीगढ़ पेट्रोल 77.99 रुपये और डीज़ल 70.17 रुपये प्रति लीटर है.

- बेंगलुरु पेट्रोल 83.69 रुपये और डीज़ल 74.63 रुपये प्रति लीटर है.

हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स


बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com