कोरोना के दौर में संसद का पहला सत्र, सदन में प्रश्नकाल नहीं होने पर विपक्ष का हंगामा

By: Pinki Mon, 14 Sept 2020 11:34:38

कोरोना के दौर में संसद का पहला सत्र, सदन में प्रश्नकाल नहीं होने पर विपक्ष का हंगामा

कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी के बीच आज से संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरुआत हो गई। लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं होने पर विपक्ष ने सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल संसद प्रणाली में होना बहुत जरूरी है। यह सदन की आत्मा है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रश्नकाल को हटाकर लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष के अन्य सदस्यों ने भी कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना जरूरी है। वहीं, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिजनेस होना बहुत जरूरी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी कहा कि प्रश्नकाल संसदीय प्रणाली के मूलभूत ढांचे से जुड़ा है। इसका प्रमुख अंग है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चीन का मुद्दा उठाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कई महीनों से हमारे देश के लोग तनाव में हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अधीर रंजन को रोकते हुए कहा कि संवेदनशील मुद्दे पर संवेदनशील तरीके से बात रखी जाएगी।

बता दे, लोकसभा की कार्यवाही आज सुबह 9 बजे शुरू हुई और यह एक बजे तक चलेगी। उधर, राज्यसभा में कामकाज दोपहर तीन बजे शुरू होगा। पहले दिन राज्यसभा में उपसभापति पद का चुनाव होगा।

ये भी पढ़े :

# UP / प्रेमी ने प्रेमिका की धड़ से अलग की गर्दन, हाथ और पैर; शव को जंगली जानवरों ने खाया

# जयपुर / ससुराल में पति ने पत्नी और सास की गला काटकर की हत्या, थाने पहुंचकर जुर्म कबूला

# मनाली के लिए रवाना हुईं कंगना रनौत, कहा - भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं

# जेल में बंद रिया, जमानत के लिए आज हाईकोर्ट जा सकते हैं उनके वकील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com