आज सुबह पाली जिले के रोहट बस स्टैंड के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद बोलेरो को सीधा कर बीच रास्ते से हटाया गया। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया।
जानकारी अनुसार, बोलेरो सवार लोग जोधपुर से पाली जा रहे थे। इस दौरान रोहट बस स्टैंड के पास अचानक आगे चल रही कार ने ब्रेक लगा दिए। जिससे बोलेरो बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से रोहट के राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया है।