
पाकिस्तान की एक इंटरनेशनल एयरलाइंस में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान की एक फ्लाइट में मात्र एक ही यात्री का सफर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीआईए की फ्लाइट (PIA-चार्टर्ड Hi-Fly A330) मैनचेस्टर से इस्लामाबाद जा रही थी। इसमें जो यात्री मिला वह गुजरात का रहने वाला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लाइट में आमतौर पर लगभग 371 यात्री होते हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल मई के महीने में एक प्लेन क्रैश की घटना हुई थी। इसके बाद से यूरोपियन यूनियन और यूनाइटेड किंगडम में पीआईए की उड़ानें बैन कर दी गई हैं।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान सरकार ने गुजरात के यात्री द्वारा अथॉरिटी से आग्रह करने पर चार्टर्ड विमान की इजाजत दी थी। सात घंटे के सफर के लिए गुजरात के इस यात्री को बिजनेस क्लास केबिन में बैठाया गया था।














