राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 10:17:07

राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

बैंक के खातों से ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते रहते है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में अनोखा मामला सामने आया जब एफडी खाते से ही पैसे उड़ा लिए गए। शातिर ने महिला के मोबाइल पर भेजे लिंक को क्लिक करने पर ना सिर्फ खाते से रकम साफ की, बल्कि उसकी एफडी को तोड़ते हुए करीबन 4.50 लाख रुपए पार कर लिए। उसे घटना की जानकारी दो महीने बाद मिल पाई।

मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के कोसाना हाल माता का थान स्थित शिक्षक नगर की रहने वाली बसंती देवी पत्नी हनुमानराम जाट ने रिपोर्ट दी। उसके अनुसार 4 अगस्त को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा था। इस पर उसने क्लिक कर डाला। फिर शातिर ने कुछ और लिंक भेज कर बैंक संबंधी डिटेल हासिल कर ली। उसके अलग-अलग बैंक खातों से साढ़े चार लाख रुपए पार कर डाले। शातिर ने एक योनो एप भी डाउनलोड करने का कहा।

इसके चलते उसके एसबीआई अकाउंट से एक एफडी को भी तोड़ते हुए रुपए ट्रांसफर कर लिए। वह रुपए लेने बैंक गई तब पता लगा कि खाते की एफडी भी टूट गई है और शातिर ने यह रकम पार कर ली है। पीड़िता गुरुवार को मंडोर थाने पहुंची और करीब 4.50 लाख रुपए पार होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी मामले में यह केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

ये भी पढ़े :

# रेप के मामले में राजस्थान सबसे ऊपर, 18 से 30 साल की महिलाएं ज्यादा शिकार

# Atal Tunnel Inauguration / अटल टनल रोहतांग से होकर पहला सफर करेंगे लाहौल के 15 बुजुर्ग, PM Modi हरी झंडी दिखाकर करेंगे बस से रवाना

# RCB vs RR : तीसरी जीत पाने के लिए स्मिथ और विराट होंगे आमने-सामने, यह हो सकती हैं प्लेइंग XI

# Atal Tunnel Inauguration / सेना की मुश्किलों का हल है अटल टनल, सुरंग को ऐसे मिला स्वरूप

# RCB vs RR : इस मुकाबले के साथ शुरू हो रहे सुपर हेडर मैच, जानें कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com