राजस्थान : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई में 29 किलाे गांजे के साथ एक गिरफ्तार

By: Ankur Wed, 18 Nov 2020 3:41:37

राजस्थान : नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई में 29 किलाे गांजे के साथ एक गिरफ्तार

नशे के खिलाफ लगातार बड़ी कारवाई की जा रही हैं। इस कड़ी में अब नागाैर से कार में मंड्रेला सप्लाई के लिए जा रहे 29 किलाे 500 ग्राम गांजे समेत एक व्यक्ति काे स्पेशल टीम झुंझुनूं व मलसीसर पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गांजे समेत पकड़ा गया आराेपी नागाैर निवासी मनाेहर लाल वैष्णव है। मुखबिर से सूचना के बाद जिला स्पेशल टीम ने देर शाम मलसीसर में नाकाबंदी की। बिसाऊ की ओर से तेजी से आ रही एक कार काे रुकने का इशारा किया।

चालक ने रुकने की बजाय कार की स्पीड बढ़ा दी। नाकाबंदी कर रहे मलसीसर एसएचओ अंकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार का पीछा किया। पुलिस ने डेम के पास कार काे दाेनाें तरफ से घेर कर रुकवा लिया। कार की तलाशी ली गई। पीछे की सीट पर दाे कट्टाें में 29 किलाे 500 ग्राम गांजा मिला। कार में सवार मनोहर लाल से तीन माेबाइल, एटीएम कार्ड व 3200 रुपए व अन्य दस्तावेज मिले।

पुलिस ने गांजा व कार जब्त कर आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आराेपी ने बताया कि वह नागाैर से गांजा मंड्रेला लेकर जा रहा था। स्पेशल टीम में एचसी सत्यनारायण, कांस्टेबल प्रदीप डागर, विक्रम सिंह, विकास कटेवा, मलसीसर एसएचओ अंकेश कुमार, कांस्टेबल दलीप कुमार, रिंकू, प्रताप सिंह कार्रवाई में शामिल थे। मामले की जांच सिटी काेतवाल मदनलाल कड़वासरा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना काल में अस्पताल की लचर व्यवस्था, पांच दिन से खराब है सिटी स्कैन मशीन, निजी सेंटर कर रहे मनमर्जी

# राजस्थान : इन फर्जी वेबसाइट से रहें जरा बचकर, पासपोर्ट कार्यालय व विदेश मंत्रालय ने दी सलाह

# राजस्थान : देखने को मिला अनोखा नजारा, पार्षद ने रैली निकाल कोई काम नहीं होने पर मांगी माफी

# राजस्थान : ट्रांसफार्मर से ही चुरा कर ले गए 10 लाख का सामान, सुरक्षा गार्ड पर संदेह जता लिया हिरासत में

# दहेज़ के लोभ ने बनाया हत्यारा, शादी का एक साल पूरा होने से पहले ही जलाकर पत्नी की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com