आरयूएचएस अस्पताल वर्तमान में प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड सेंटर हैं जहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं। लेकिन अब इस अस्पताल में पोस्ट कोविड वार्ड तैयार किया गया हैं जिससे कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी और नेगेटिव रिपोर्ट आने पर भी सांस लेने में दिक्कत होने पर आरयूएचएस में ही इलाज हो सकेगा और उन्हें एसएमएस अस्पताल में रैफर करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
एसएमएस अस्पताल के बाद अब प्रदेश के सबसे बड़े कोविड सेंटर आरयूएचएस में भी यह सुविधा शुरु होगी। जानकारी के अनुसार यहां आरयूएचएस अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। जिसमें 20 बैड के आईसीयू और 30 बैड का डेडिकेटेड पोस्ट कोविड वार्ड तैयार किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ। अजीत सिंह शेखावत की मॉनिटरिंग में पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की देखरेख की जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी किसी मरीज को फेफड़ों में संक्रमण की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो उसे उपचार के लिए आरयूएचएस से एसएमएस अस्पताल में बनाए गए पोस्ट कोविड सेंटर में रैफर किया जा रहा था। यहां एसएमएस में नार्थ विंग में यह पोस्ट कोविड सेंटर बनाया गया था। लेकिन अब आरयूएचएस में पोस्ट कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है। ताकि मरीज को एसएमएस अस्पताल रैफर करने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।